PBKS vs RCB Highlights: 42 चौके-23 छक्के, मोहाली में विराट कोहली ने बदला माहौल, बेंगलुरू के आगे पंजाब का डब्बा गोल, RCB ने लगाया जीत का चौका
PBKS vs RCB Highlights: 42 चौके-23 छक्के, मोहाली में विराट कोहली ने बदला माहौल, बेंगलुरू के आगे पंजाब का डब्बा गोल, RCB ने लगाया जीत का चौका

PBKS vs RCB Highlights: 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया. आरसीबी की ओर से आज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने तूफानी अंदाज़ में अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा रजत पाटीदार ने भी विस्फोटक अर्धशतक जमाया, जिसकी बदौलत आरसीबी 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

PBKS vs RCB Highlights: आरसीबी- 241/7

1 से 6 ओवर|| आरसीबी- 56/2

  • पहली ओवर की तीसरी ही गेंद पर विराट कोहली को जीवनदान मिला. आशुतोष शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया.
  • फाफ डु प्लेसिस को 2.2 ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. कावेरप्पा ने उन्हें 9 रनों पर आउट कर दिया.
  • तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को दूसरा जीवनदान मिला. इस बार रिली रुसो ने कैच छोड़ा.
  •  4.4 ओवर में विल जैक्स आउट हुए. उन्हें कावेरप्पा ने 12 रनों पर चलता कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया.
  • 5वें ओवर की आखरी गेंद पर रजत पाटीदार को जीवनदान मिला. हर्षल पटेल ने उन्हें जीवनदान दिया.

PBKS vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर- आरसीबी- 164/3

  • 7.3 ओवर में रजत पाटीदार को दूसरा जीवनदान मिला. इस बार जोनी बेयरस्टो ने उन्हें पवेलियन लौटाया.
  • 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजत 23 गेंद में 55 रनों की विस्टफोटक पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने पवेलियन की राह दिखाई.

15 से 20 ओवर||241/7

  • अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली ने 47 गेंद में दमदार 92 रन बनाए. उन्हें 17.4 ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा.
  • हर्षल पटेल ने 19.1 ओवर में दिनेश कार्तिक को आउट किया. कार्तिक ने 7 गेंद में 18 रन बनाए.
  • 19.4 ओवर में हर्षल ने महिपाल लोमरोर को क्लीन बोल्ड कर दिया. लोमरोर का खाता नहीं खुल सका.
  • पारी की आखीरी गेंद पर हर्षल ने ग्रीन का कीमती विकेट लिया. ग्रीन 27 गेंद में 46 रन बनाकर चलते बने.

PBKS vs RCB Highlights: पंजाब-181/10

1 से 6 ओवर|| पंजाब- 75/2

  • पहली ओवर की चौथी गेंद पर स्वपनील सिंह ने प्रभसिमरन सिंह को सस्ते में ही आउट कर दिया. प्रभसिमरन 4 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने.
  • 2.5 ओवर में रिली रुसो को जीवनदान मिला. महिपाल लोमरोर ने उनका कैच छोड़ दिया.
  • जोनी बेयरस्टो इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्हें 5.5 ओवर में लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 27 रनों पर आउट कर दिया.

7 से 15 ओवर|| पंजाब- 164/7

  • 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर करण शर्मा ने बड़ी मझली जाल में फंसाई. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे रिली रुसो को आउट किया. रुसो ने 27 गेंद में 61 रनों की पारी खेली.
  • करण शर्मा ने पंजाब को चौथा झटका दिया. उन्होंने जितेश शर्मा को 4 रनों पर चलता किया.
  • 11.2 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन भी चल पड़े. उन्हें स्वपनील सिंह ने गोल्डेन डक पर पवेलियन की राह दिखा दी.
  • विराट कोहली ने शाशंका सिंह को 13.4 ओवर में रन आउट कर दिया. उन्होंने 19 गेंद में 37 रनों की पारी खेली.
  • 15 वें ओवर की आखिरी गेंद पर आशुतोष शर्मा भी पवेलियन लौट गए. उन्हें सिराज ने 8 रनों पर आउट किया.

15 से 17 ओवर|| पंजाब-181/10

  • लॉकी फर्ग्यूसन ने 15.3 ओवर में  सैम करन को आउट किया. करन खासा कमाल नहीं कर सके और 16 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने
  • 16.1 ओर में सिराज ने हर्षल पटेल को गोल्डेन डक पर पवेलियन लौटाया. उन्होंने 1 गेंद में 0 रन बनाए.
  • 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने अर्शदीप को पवेलियन लौटाया. उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए इस विकेट के साथ ही आरसीबी ने ये मुकाबला 60 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया