बड़ी खबर: KL Rahul छोड़ने वाले हैं LSG का साथ, जल्द ही इस टीम का थामेंगे हाथ, फैंस के बीच खलबली
बड़ी खबर: KL Rahul छोड़ने वाले हैं LSG का साथ, जल्द ही इस टीम का थामेंगे हाथ, फैंस के बीच खलबली

KL Rahul: आईपीएल 2024 का घमासान जारी है. आए दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में अब तक बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा है. 8 मई को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से निराशा हाथ लगी थी, जिसके बाद टीम के मालिक संजय गोयंका केएल राहुल पर कटाक्ष करते हुए दिखे थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि राहुल आईपीएल 2025 में एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं.

KL Rahul  छोड़ सकते हैं साथ

  • एसआरएच और एलएसजी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और संजय गोयंका का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें टीम के मालिक संजय गोयंका और केएल राहुल के बीच काफी देर तक बात-चीत हुई थी.
  • गोयंका राहुल को काफी देर तक गुस्से से समझा रहे थे. ज़ाहिर केएल राहुल की अगुवाई में एलएसजी को मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद संजय गोयंका काफी निराश थे.
  • उन्होंने तल्ख लहजे में राहुल को फटकार लगाई थी. अब ऐसा माना जा रहा है कि राहुल आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ का साथ छोड़ देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricketGully (@cricketgullyofficial)

इस टीम में जा सकते हैं राहुल

  • समाचार एंजेसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल आईपीएल 2025 ऑक्शन में शामिल होंगे औऱ वे लखनऊ का साथ छोड़ दें. फैंस द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल को पंजाब किंग्स का खेमा शामिल कर सकते हैं.
  • बता दें कि पंजाब के लिए राहुल कई सालों तक खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 से पहले वे पंजाब का हिस्सा थे. हालांकि राहुल आईपीएल 2025 से पहले क्या फैसले लेते हैं ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

ऐसा रहा है कप्तानी के साथ हालिया प्रदर्शन

  • केएल राहुल (KL Rahul )अब तक खेले गए 12 मैच में औसतन बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए हैं. उन्होंने 38.33 की औसत के साथ 460 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं कप्तानी में केएल राहुल का आंकड़ा भी औसतन रहा है. अब तक खेले गए 12 मैच में एलएसजी को 6 मैच में जीत जबकि 6 मैच में शिकस्त मिली है.

ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया