gt celebration video viral after defeted rr in ipl 2024 match 24

GT Celebration Video: आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टायटंस ने पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में राजस्थान को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. वहीं आरआर अपने जीत का पंच लगाने से महज आखिरी गेंद पर चूक गई. 196 रन का लक्ष्य खड़ा करने के बाद राजस्थान रायल्स गेंदबाजी के लिए उतरी. शुरूआत में जिस तरह से कसी हुई गेंदबाजी हुई, ऐसा लगा कि मैच RR के पक्ष में आ चुका है. आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 15 रन चाहिए थे.

गेंद आवेश खान के हाथ में थी और वो इस रन को डिफेंड करने में नाकामयाब रहे, जबकि क्रीज पर जमे राशिद खान (Rashid Khan) ने कमाल कर दिया. उन्होंने आखिर तक लड़ाई लड़ी और टीम को दिल थाम देने वाले मैच में रोमांचक जीत दिलाई. इस विजय के बाद गुजरात टायटंस (GT Celebration Video) ने जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

GT Celebration Video: जीत के बाद चीख-चीख कर टायटंस के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

  • राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद तो जैसे जीटी (GT Celebration Video) के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इसकी वजह आखिरी ओवर रहा, जिसमें एक समय पर लग रहा था जीत पिंक आर्मी के पक्ष में है.
  • लेकिन, इस कथनी को राशिद खान ने गलत साबित कर दिया, जिसमें उनका पूरा साथ आवेश खान ने दिया. कप्तान संजू सैमसन के भरोसे पर वोल खरे नहीं उतर सके.
  • उन्होंने आखिरी की 6 गेंदों पर 17 रन लुटा दिये. इसके बाद तो कप्तान शुभमन गिल खुशी से झूम उठे. उन्होंने राशिद खान को गले लगाया.
  • इस दौरान राहुल तेवतिया भी काफी जोश में नजर आए और आशीष नेहरा के आखों में जीत की खुशी ने सब कुछ बयां कर दिया. तो वहीं कोच कुमार संगाकारा पूरी तरह से मायूस दिखे.

GT Celebration Video: आवेश खान बने हार की सबसे बड़ी वजह

  • आवेश खान पर आखिरी ओवर में कप्तान संजू सैमसन के लिए भरोसा जताना टीम के लिए भारी पड़ गया. इसका नतीजा राजस्थान को हारकर चुकाना पड़ा. आखिरी ओवर में वो 15 रन को डिफेंड नहीं कर सके.
  • जबकि किफायती साबित रहे ट्रेंट बोल्ट को डेथ ओवर का अच्छा गेंदबाज माना जाता है. वो पावरप्ले में जितने घातक साबित होते हैं उतने ही डेथ ओवर में भी. इसका अंदाजा उनके शुरूआती दो ओवर से लगाया जा सकता है. उन्होंने महज 2 ओवर की स्पेल में 4 की इकोनॉमी से सिर्फ 8 रन दिये बावजूद इसके उन पर कप्तान को यकीन नहीं था.
  • जबकि आवेश खान ने इस मैच में 12 की इकोनॉमी से रन खर्च किये. बावजूद इसके संजू ने उन्हें अंतिम ओवर की जिम्मेदारी सौंपी. उनका यही फैसला गलत साबित हो गया और गुजरात के हाथ से फिसला हुआ मैच उनकी झोली में आ गया.

GT Celebration Video: ऐसा रहा मैच का हाल

  • टॉस जीतकर गुजरात टायटंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो पूरी तरह से विरोधी टीम के पक्ष में रहा. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का बल्ला भले ही नहीं चला. लेकिन कप्तान संजू सैमसन अपने पुराने लय में दिखे.
  • उनका साथ रियान पराग ने दिया. संजू सैमसन ने जहां 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन की धुंआधार पारी खेली. तो वहीं रियान पराग ने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रन ठोके. अंत में हेटमायर ने 5 गेंदों पर 13 रन बनाकर स्कोर को 196 रन तक पहुंचाया.
  • इस दौरान सबसे महंगे मोहित शर्मा साबित हुए. उन्होंने 12 की इकोनॉमी से अर्धशतक (51) लगाया. जबकि उमेश यादव भी उन्हें टक्कर देते हुए नजर आए. उन्होंने 47 रन और नूर अहमद ने भी 43 रन दिये. इसके अलावा राशिद खान काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिये.
  • 196 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायटंस साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दी. कप्तान ने 72 रन की शानदार पारी खेली. वहीं साईं सुदर्शन ने 35 रन बनाए.
  • हालांकि मध्यक्रम में मैथ्यू वेड (4 रन), अभिनव मनोहर (1 रन) और विजय शंकर (16 रन) का बल्ला नहीं चला. यहीं से गुजरात के हाथ से मैच फिसला. 22 रन बनाकर तेवतिया भी पवेलियन लौट गए.
  • लेकिन, शाहरूख खान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने मैच का रूख ही मोड़ दिया. 11 गेंदों पर 24 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई.
  • हालांकि गेंदबाजी में कुलदीप सेन ने समां बांध दिया था. जिसे आवेश खान, चहल और अश्विन बरकरार नहीं रख सके. इन्होंने भी जमकर रन खर्च किये. सबसे ज्यादा और अहम विकेट कुलदीप सेन ने लिए थे. उन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लिये थे. बावजूद इसके राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में जीता जिताया मैच गंवा दिया.