टीम इंडिया में जगह कायम रखने के लिए चोटिल होने के बावजूद खेल रहा है ये खिलाड़ी, IND vs SL सीरीज में खुल गई पोल
Published - 29 Jul 2024, 08:04 AM

Table of Contents
28 जुलाई को श्रीलंका (IND vs SL) के हाथों 7 विकेट से हार थमा कर भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पहले दो मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया है। लेकिन इस सीरीज (IND vs SL) में एक खिलाड़ी टीम में जगह बनाए रखने के लिए चोटिल होने के बावजूद खेलते हुए नजर आए हैं।
चोटिल होने के बावजूद IND vs SL खेल रहा है ये खिलाड़ी!
- गौतम गंभीर के हेड कोच बन जाने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में मौका देने के बारे में सोच रहे हैं तो वहीं रियान पराग को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर गेंदबाज इस्तेमाल किया गया।
- इसके अलावा भारतीय चयनकर्ता कई बदलाव करने का भी फैसला कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी टीम में अपनी जगह कायम रखने के लिए चोटिल होने के बावजूद IND vs SL टी20 सीरीज में खेलता नजर आया है।
- जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या है। दरअसल, हाल ही में उन्हें टी20 टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।
टीम में जगह बनाए रखने के लिए उठाया जोखिम
- फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभलाएंगे। लेकिन भारत के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर जाने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया और सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त करने की जानकारी दी।
- रिपोर्ट थी कि हार्दिक पंड्या के बार-बार चोटिल हो जाने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तान नहीं बनाया है।
- ऐसे में अब हार्दिक पंड्या की श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में फील्डिंग देखने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि टीम में जगह बनाए रखें के लिए वह इंजर्ड होने खेल रहे हैं।
IND vs SL सीरीज में शानदार रहा है प्रदर्शन
- दरअसल, शुरुआती दो मैच में वह सावधानी से फील्डिंग करते नजर आए। उन्होंने डाइव करते और भागते हुए बहुत कम देखा गया। जबकि अक्सर वह फील्डिंग के दौरान डाइव लगाकर बाउंड्री रोकते हैं।
- वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि खुद को चोटिल होने से बचाने के लिए हार्दिक पंड्या सावधानी से फील्डिंग कर रहे हैं। हालांकि, बतौर बल्लेबाज उन्होंने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
- नौ गेंदों पर 22 रनों की नाबाद पारी खेल हार्दिक पंड्या ने भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। इसके अलावा उनके हाथ दो विकेट भी लगी।
यह भी पढ़ें: रियान पराग पर गिरी गाज, बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज़ से हुए बाहर, धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह