Rohit Sharma की फटकार के बाद हार्दिक पंड्या ने बदला अपना फैसला, दूसरे ही मैच में सुधारी गलती, VIDEO वायरल
Rohit Sharma की फटकार के बाद हार्दिक पंड्या ने बदला अपना फैसला, दूसरे ही मैच में सुधारी गलती, VIDEO वायरल

Rohit Sharma: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी मनमानी करना काफी भारी पड़ा था। टीम में गेंदबाजी स्पेशलिस्ट की मौजूदगी के बावजूद वह खुद पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए, जिसका खामियाजा टीम को मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा। वहीं, इस मैच के बाद हार्दिक पंड्या को क्रिकेट दिग्गजों समेत रोहित शर्मा ने जमकर फटकार लगाई थी। ऐसे में अब उन्होंने (Hardik Pandya) दूसरे मुकाबले में ही अपनी इस गलती को सुधार लिया। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा….

Rohit Sharma की फटकार के बाद हार्दिक ने बदला अपना फैसला

  • मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। बीते रविवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी।
  • इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम की हार के कई कारण रहें, लेकिन विलेन कप्तान बने। वहीं, मैच खत्म होने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी उन पर झल्लाते दिखाई दिए।
  • दरअसल, मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस की पारी के पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए खुद हार्दिक पंड्या आए। जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, शम्स मुलानी और गेराल्ड कोएट्जी जैसे पेस स्पेशलिस्ट को नजरअंदाज कर उन्होंने बॉलिंग में ओपनिंग की।
  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इस फैसले से क्रिकेट विशेषज्ञ भी खफा नजर आए। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या पर भड़कते दिखाई दे रहे थे।
  • वहीं अब दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या ने अपनी गलती को सुधारा और मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के साथ सलाह-मशवरा करते दिखाई दिए।

पूर्व कप्तान के साथ बातचीत करते नजर आए Hardik Pandya

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

वहीं, मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने क्वेना मफाका को पहले गेंदबाजी करने के लिए भेजा। जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खुद कप्तान पहले गेंदबाजी के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां