Shivam Dube: फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर बड़ी खबर मिली है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें में अचानक शामिल कर लिया है।
शिवम दुबे के लिए आई खुशखबरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/21/v6FcnjvIu6zC9Ntbw3Uz.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम इसमें शिरकत करने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। इस बीच शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर अपडेट आया है कि उनकी टीम में एंट्री हो गई है। दरअसल, 8 फरवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल राउंड का आगाज होगा, जिसका कुल आठ टीमें हिस्सा होंगी।
इस टूर्नामेंट का बनेंगे हिस्सा
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी, जिसमें उसका सामना हरियाणा से होगा। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवम दुबे (Shivam Dube) और सूर्यकुमार यादव का होंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने इस मैच के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लीग का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद मुंबई टीम ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में सूर्यांश शेडगे की जगह एंट्री हो सकती है। इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा बनने की वजह से उन्हें मुंबई टीम से बाहर होना पड़ा था।उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यांश शेडगे को मौका दिया गया। रणजी ट्रॉफी के अपने पिछले मैच की दोनों पारियों में वह बिना खाता खोले लौट गए थे। ऐसे में अब शिवम दुबे (Shivam Dube) का लक्ष्य क्वार्टरफाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने का होगा।
क्वार्टर-फाइनल के लिए ऐसी नजर आ रही है मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.
यह भी पढ़ें: KKR ने अपने नए कप्तान का नाम का कर लिया फैसला! वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस बूढ़े खिलाड़ी को सौंप रही कमान
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ अगर पहले ODI में फ्लॉप हुआ ये स्पिनर, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से होगा बाहर, गंभीर चक्रवर्ती की कराएंगे एंट्री