इंग्लैंड के खिलाफ अगर पहले ODI में फ्लॉप हुआ ये स्पिनर, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से होगा बाहर, गंभीर चक्रवर्ती की कराएंगे एंट्री
Published - 03 Feb 2025, 10:45 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच टी20 मैच की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। तीसरा मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बाकी के दो मैचों में शानदार वापसी की और इंग्लिश टीम को रौंदकर रख दिया है। टी20 के बाद अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलनी है। इस फॉर्मेट में टीम नए कप्तान के अंदर मैदान पर उतरेगी, जबकि एक स्पिनर इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की 15 सदस्यीय टीम में इस खिलाड़ी को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करवा सकते हैं।
वनडे सीरीज में साबित करने का होगा आखिरी मौका
स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रदर्शन टी20 सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम प्रबंधन ने उनकी बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के चलते उन्हें अंतिम एकदाश में शामिल किया था। लेकिन वह ना ही बल्ले से कमाल दिखा पाए और ना ही ऑफ स्पिन के जाल में अंग्रेजों को फंसा सके। सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह बल्ले से 26 और 6 का ही स्कोर बना सके और गेंदबाजी में वह 2 मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्हें अन्य मैच से ड्रॉप कर दिया गया है।
वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। अगर वह यहां भी प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं, तो ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की 15 सदस्यीय टीम में फेरबदल कर सकते हैं। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने सुंदर को उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और बल्ले से महत्वपूर्ण पारियों के लिए शामिल किया है। लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, जितनी उनसे अपेक्षा की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह कोई कमाल नहीं दिखा सके थे, जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी वह विफल रहे हैं।
वरुण को मिल सकती एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की मिस्ट्री गेंदों का जवाब किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पास नहीं था। उनकी गुगली और नॉर्मल डिलीवरी को अंग्रेज बल्लेबाज हाथ से पढ़ने में असफल हो रहे थे और इसकी का फायदा उठाकर वरुण इंग्लिश खिलाड़ियों को एक के बाद एक पवेलियन भेज रहे थे। वरुण ने पांच टी20 मैच की सीरीज में 9.85 की जबरदस्त औसत और 7.66 के किफायती इकॉनमी के साथ 14 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी लिया था।
सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। अब उनके इस दमदार प्रदर्शन के आधार पर वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को रिलीज किया जा सकता है। वरुण के शामिल होने से टीम को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ स्पिनर मिलेगा, जो कुलदीप यादव के साथ मिलकर दुबई की पिच पर काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
Tagged:
team india Varun Chakaravarthy Champions trophy 2025 Gautam Gambhir