रणजी के इस रन मशीन से ओपनिंग करवाकर पछताएंगे गौतम गंभीर, हाथ से निकलेगा WTC Final का टिकट

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले दो मुकाबलों का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर ने 29 वर्षीय बल्लेबाज को बतौर ओपनर टीम में शामिल करने का फैसला किया है....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir will regret making Abhimanyu Easwaran open in the Border Gavaskar Trophy and will lose the ticket for the WTC final

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने वाली है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार को भूलने के लिए टीम इंडिया IND vs AUS सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर ने 29 वर्षीय खिलाड़ी से ओपनिंग करवाने का फैसला कर रहे हैं, जो कि टीम के लिए गलत साबित हो सकता है। 

इस खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेज पछताएंगे गौतम गंभीर!

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके पहले मैच का आयोजन 22 नवंबर से पर्थ में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा ने निजी कारणों के चलते खुद को पहले दो मैच के लिए अनुपलब्ध बताया है। ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कौन आएगा? जिसका जवाब गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दे दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया में हुए फ्लॉप 

सोमवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने भी शिरकत की। इसमें हेड कोच ने बताया कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। हालांकि, उनका फैसला टीम के लिए गलत साबित हो सकता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी प्रतिभा दिखाने में असफल रहे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले, भारत ए टीम ने दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए का सामना किया। इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला खामोश रहा।

भारत के हाथ से निकल सकता है WTC Final का टिकट

दो मैच की चार पारियों में अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले। जबकि इस सीरीज में उनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद थी। ऐसे में गौतम गंभीर का उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग कराने का फैसला गलत साबित हो सकता है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से चार मैच जीतने और एक मैच ड्रॉ करवाना होगा। अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके हाथों से डब्ल्यूटीसी का टिकट निकल सकता है। 

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ ऋषभ पंत का टेस्ट करियर, गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दी जगहa

यह भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में 199 पर आउट होने वाले 2 भारतीय बल्लेबाज, एक तो आज भी टीम इंडिया पर बना है बोझ

border gavaskar trohpy Abhimanyu Easwaran ind vs aus Gautam Gambhir