Team India: टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का सपना हर किसी बल्लेबाज का होता है। कुछ खिलाड़ी अपने करियर में 6 से 7 दोहरे शतक जड़ देते हैं, तो कई खिलाड़ियों के लिए ये महज एक सपना बनकर रह जाता है। इस लिस्ट में 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस आंकड़ें तक पहुंचने से एक कदम दूर रह गए। इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए दोहरे शतक की खुशी से ज्यादा 199 के स्कोर पर आउट होने का दुख बुरे सपने की तरह बनकर रह गया है। इसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जो भी इस सपने को पूरा करने के चक्कर में टीम इंडिया (Team India) पर बोझ बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने के बाद भावुक हुआ ये खिलाड़ी, कहा- 'मैं 50 की उम्र तक खेल सकता....'
इंग्लैंड के खिलाफ 199 पर आउट हुए थे KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) का टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट करियर भले ही उतार-चढ़ाव वाला रहा हो, लेकिन उन्होंने कई यादगार पारियां खेली थी। इसमें से एक पारी ऐसी थी जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था। साल 2016 में केएल राहुल इंग्लैड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे। 199 के स्कोर पर आउट होने वाले वह दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने थे। अपनी उस पारी में उन्होंने 311 गेंदों का सामना करने हुए 199 रन बनाए थे। इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अजहरूद्दीन ने भी खेली थी ऐतिहासिक पारी
केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मोहम्मद अजहरूददीन (Mohammad Azharuddin) भी उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जिनके नाम 199 से स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1986 में अजहरूद्दीन ने कानपुर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 199 के स्कोर पर अपना विकेट गवाया था। वह टेस्ट क्रिकेट में इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय बने थे। यह अजहर के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर रहा। इसके बाद वह अपने टेस्ट करियर में कोई भी दोहरा शतक नहीं जड़ पाए।
KL Rahul के लिए मुश्किल होगा सफर
अजहरूद्दीन भारतीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन केएल राहुल के पास इस आंकड़े को बदलने का मौका जरूर है। फिलहाल उनके टेस्ट करियर पर संकट के बादल छाए हुए हैं। उन्हें टीम में जगह मिलनी मुश्किल है। लेकिन वह जिस शैली के बल्लेबाज है, एक ही मौका मिलने पर वह टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः दादागिरी पर उतरा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में जय शाह को बड़ा कदम उठाने पर किया मजबूर