खत्म हुआ ऋषभ पंत का टेस्ट करियर, गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दी जगह

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर, इस विकेटकीपर बल्लेबाज की प्लेइंग 11 में एंट्री कराने के लिए तैयार हैं....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pant

Rishabh Pant: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। जल्द ही टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना भी हो जाएगी। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले कई बड़े फैसले ले सकता है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अचानक टीम में एंट्री कराने पर विचार कर रहे हैं। इनमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा है, जो टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी चुनौती देता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः दादागिरी पर उतरा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में जय शाह को बड़ा कदम उठाने पर किया मजबूर

रहीात

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ठोकी दावेदारी

टीम इंडिया (Team India) ने बीजीटी (BGT) के लिए स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में होना भी तय है। लेकिन इसी बीच ध्रुव जुरेल ने भी प्लेइंग 11 में शामिल होने की दावेदारी पेश कर दी है।

जिसके बाद चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अब पंत और जुरेल में किसी एक को अंतिम ग्यारह में शामिल करना हेड कोच गंभीर के लिए भी मुश्किल सवाल है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये रेस युवा बल्लेबाज विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी जीत सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जड़े अर्धशतक 

ध्रुव जुरेल इस समय ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। 4 दिवसीय दूसरे औपचारिक टेस्ट में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म से जूझते नजर आए तो वहीं ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक शतक जड़ा। पहली पारी में जुरेल के बल्ले से 186 गेंदों में 80 और दूसरी पारी में 122 गेंदों में 68 रन निकले। वह दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। 

क्या Rishabh Pant को रिप्लेस करेंगे ध्रुव जुरेल?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत से पहले ही ध्रुव जुरेल चयनकर्ताओं की परीक्षा में सफल हो गए हैं। लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जुरेल को पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी? ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस करना शायद ध्रुव जुरेल के लिए नामुमकिन हो, लेकिन अपनी फॉर्म से वह बतौर बल्लेबाज टीम में जगह बना पाने में कामयाब हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः अब तक के सबसे जिद्दी कोच हैं गौतम गंभीर, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जय शाह से करने जा रहे हैं दुश्मनी

Gautam Gambhir rishabh pant border gavaskar trohpy ind vs aus Dhruv Jurel