गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का मुंह का देखा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बैक टू बैक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ऐसे में अब मुंबई टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने टीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये मामला....
मुंबई टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने उठाया बड़ा कदम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बैक टू बैक दो शर्मनाक हार झेलने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। उनके पद को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में अब गौतम गंभीर ने मुंबई टेस्ट मैच से पहले बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत पूरी टीम को ट्रेनिंग करने के सख्त आदेश दिए हैं।
गौतम गंभीर ने सुनाया आदेश
दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को कहा है कोई भी खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन नहीं छोड़ सकता है। तीसरे मैच के लिए पूरी टीम को कड़ा अभ्यास करना होगा। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को दो अभ्यास सत्रों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। विराट कोहली, केएल राहुल, हिटमैन समेत सभी खिलाड़ियों को इसमें भाग लेना होगा। हालांकि, मैच से एक दिन पहले प्लेयर्स प्रैक्टिस बंद कर सकते हैं। ताकि वह अगले पांच दिन खेलने के लिए फ्रेश रहे।
12 साल बाद झेली ज़िल्लत
गौरलतब है कि भारतीय टीम 12 साल बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच में भारत ने 113 रन से हार झेली। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, अब तीसरा मुकाबला 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी मुंबई का वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। यह मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज वाइटवॉश होने से बचाएगी।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के बाद अब इस खिलाड़ी की बाहर होने की बारी, Gautam Gambhir की बन चुका है सिरदर्दी