जिसके नाम से ऑस्ट्रेलियाई खाते हैं खौफ, उसको Gautam Gambhir नहीं दे रहे भाव, BGT से बाहर कर पड़ेगा भारी

भारतीय टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। 22 नवंबर से पर्थ में पहले मुकाबले का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IND vs AUS के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gautam gambhir

भारतीय टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। 22 नवंबर से पर्थ में पहले मुकाबले का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IND vs AUS के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें तीन युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन इस बीच गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डरते थे। चयनकर्ताओं ने उन्हें दूध में गिरी मक्खी की तरह टीम से बाहर कर दिया है।

इस मैच विनर खिलाड़ी को नजरअंदाज कर गौतम गंभीर ने की गलती

Shardul Thakur 2

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं, जो भारतीय चयनकर्ताओं की नाइंसाफी का शिकार हो गए। पिछले कई महीनों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया। 

वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर करके बड़ा फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने रेड्डी को उनसे पहले तवज्जो दी गई है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद सिलेक्टर्स ने उनकी अनदेखी कर दी। 

स्विंग गेंदबाजी करने में है माहिर 

Shardul Thakur 1

शार्दुल ठाकुर के पास शानदार गेंदबाजी करने की काबिलियत है। उन्होंने अपने धुआंधार प्रदर्शन से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। एक वक्त था जब उनकी गिनती भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती थी। लेकिन अब वह टीम में जगह पाने के लिए तरस गए हैं। शार्दुल ठाकुर शानदार स्विंग गेंदबाजी करने में सक्षम हैं, जिसकी वजह से उन्हें कप्तान का सबसे बड़ा हथियार माना जाता था। इसके अलावा वह निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी काबिल हैं। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया था धमाल

Shardul Thakur 1

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 67 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 2 रन निकले। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो उन्होंने कुल सात विकेट झटकी। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम तीन विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। शार्दुल ठाकुर की ऐसी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 31 विकेट झटकी और 331 रन बनाए। 47 वनडे मैच में उनके नाम 65 विकेट और 329 रन दर्ज हैं। 25 टी20 इंटरनेशनल में वह 33 विकेट ही ले पाए हैं।

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में Rachin Ravindra ने सरेआम इस खिलाड़ी को किया KISS, वीडियो देख पकड़ लेंगे अपना माथा

यह भी पढ़ें: "इससे अच्छा मौका तो...", Mitchell Santner ने खोला भारत में सफलता का राज, बताया कैसे निकाला रोहित-विराट का तोड़

Gautam Gambhir team india ind vs aus Shardul Thakur border gavaskar trohpy 2024-25