Shardul Thakur: मुंबई और त्रिपुरा (MI vs TRI) के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) का मुकाबला महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम, अगरतला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 450 रन लगाए। पहली पारी में ऑलआउट होने के बावजूद मुंबई ने इस मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से हार के बाद जय शाह का बड़ा फैसला, Gautam Gambihr की जगह इस दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच
Shardul Thakur ने बल्ले से दिखाया दम
शार्दुल ठाकुर की गिनती भारतीय क्रिकेट में स्टार ऑलराउंडर्स में की जाती है। चोट के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे शार्दुल ने त्रिपुरा के खिलाफ रणज ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 53 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 4 चौक्के शामिल रहे। इस दौरान शार्दुल का स्ट्राइक रेट 116.19 का रहा।
Border-Gavaskar Trophy में नहीं मिली जगह
घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ ही शार्दुल ठाकुर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की चर्चाएं होने लगी थी। लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया से उनका पत्ता काट दिया गया। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए घोषित 18 सदस्यीय स्क्वाड में शार्दुल को जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को स्क्वाड में शामिल किया।
Shardul Thakur का करियर
शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। उनके पास मिडिल ओवरों में विकेट लेने में महारत हासिल है। साथ ही वह निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते है। शार्दुल ठाकुर ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 331 रन बनाने के साथ 31 विकेट चटकाए हैँ। इसके अलावा शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए 47 वनडे में 65 और 25 टी20 में 33 विकेटचटकाए हैँ।