गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा जैसे स्टार खिलाड़ियों को उन्होंने टीम में जगह दी। इस बीच अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लाडले के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा कि 48 घंटे में इस खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
गौतम गंभीर के लाडले के शुरू हुए बुरे दिन!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/05/ktuM4dfdEt3uOZznod6a.png)
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। 31 जनवरी को दोनों टीमें चौथे मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लाडले ने बैक टू बैक फ्लॉप बल्लेबाजी कर भारतीय फैंस को निराश किया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है। यह क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन हैं।
टीम से कटेगा पत्ता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के हेड कोच की गद्दी संभालने के बाद संजू सैमसन को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। टी20 टीम में वह अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज में संजू सैमसन बुरी तरफ फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने बैक टू बैक फ्लॉप पारियां खेल टीम की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया, जिसकी वजह से उनकी जगह पर सवालिया निशान लग गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वह अपनी एक गलती की वजह से बार-बार आउट होते दिखे।
इस वजह से होना पड़ सकता है टीम से बाहर
संजू सैमसन को इंग्लैंड के गेंदबाजों की 145 किमी की रफ्तार से अधिक गति वाली गेंदों का सामना करने के लिए संघर्ष करते देखा गया। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की 145 से 155 किमी की रफ्तार की गेंदों ने उन्हें काफी तंग किया है। अब अगर आखिरी दो मैच में वह अपनी गलती नहीं सुधारते हैं तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अपनी इस कमजोरी की वजह से संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर भी होना पड़ सकता है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका में टी20 लीग खेलने पहुंचे दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, बल्ले से किया गेंदबाजों को तहस नहस, मात्र इतनी गेंद में ठोक डाले 53 रन
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को इस गेंदबाज ने दिया 440 वोल्ट का झटका, रातों-रात किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेगा देश की जर्सी