11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने जिद कर किया था शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
कोच Gautam Gambhir का मनपसंद खिलाड़ी होने के चलते इस प्लेयर को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह, 1 फीसद भी नहीं करता था जगह डिजर्व

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई टूर्नामेंट से पहले टीम में कुछ बदलाव कर सकती है।

दरअसल, आईसीसी ने सभी देशों को अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 11 फरवरी तक का समय दिया है। यानी तब तक टीमों में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर 11 फरवरी को तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है….

ये 3 खिलाड़ियों हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी! 
11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने जिद कर किया था शामिल

 जसप्रीत बुमराह 

इस सूची का सबसे पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया गया था। इसके आखिरी मुकाबले के लिए दोनों टीमों का सिडनी में आमना-सामना हुआ, जिसमें जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या हुई और वह दस ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके। वहीं, अब रिपोर्ट्स आ रही है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ठीक हो पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जसप्रीत बुमराह को ड्रॉप कर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दे सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 

मोहम्मद शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की। 28 जनवरी को राजकोट में हुए तीसरे टी20 मैच के लिए उनका प्लेइंग इलेवन में चयन हुआ था, लेकिन गेंदबाजी के दौरान वह सहज नहीं दिखे। वह महज तीन ओवर ही बॉलिंग कर सके, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह वापसी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसलिए अब गौतम गंभीर उन्हें 11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर कर सकते हैं। 

वॉशिंगटन सुंदर 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले चरण में कातिलाना गेंदबाजी कर वॉशिंगटन सुंदर ने हेड कोच गौतम गंभीर समेत भारतीय चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई। लेकिन पिछले कुछ समय में वह सीमित ओवर के क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी वह लय से भटके नजर आए। सीरीज के तीसरे मैच में जब टीम को बल्लेबाजी में वॉशिंगटन सुंदर की जरूरत थी तो वह 15 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, अब उम्मीद की जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा-विराट से गहरी दोस्ती भी इस खिलाड़ी के नहीं आ रही काम, अब स्क्वॉड में भी जगह बनाने को मांग रहा भीख!

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में जिसे RTM के जरिए आशीष नेहरा ने लेकर गुजरात टाइटंस में किया शामिल, उसने रणजी में खोला पंजा, आधी टीम को भेजा पवेलियन

Gautam Gambhir Mohammed Shami jasprit bumrah Washington Sundar Champions trophy 2025