/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/7nWpdkqFwQTsO4Xuzlgx.png)
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का फॉर्म प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक-एक रन के लिए तरसने वाले यह धुरंधर बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों पारियों में सिर्फ 31 रन की बना सके। जबकि कोहली दिल्ली के लिए 12 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह भी पहली पारी में महज 6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। खराब फॉर्म से जूझ रहे यह दोनों दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने में कामयाब रहे, लेकिन इन्हीं के एक जिगरी दोस्त को अब स्क्वाड में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
टीम इंडिया से दिखाया बाहर का रास्ता
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक-एक विकेट के लिए जूझते दिखाई दे रहे थे, जबकि वह न ही विकेट हासिल कर पा रहे थे और ना ही रनों पर अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैं। स्वदेश लौटते ही सिराज का पत्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज से काट दिया गया जबकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नहीं चुना गया। बता दें कि सिराज को विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करीबी दोस्त माना जाता है। सिराज आईपीएल में कोहली की कप्तानी में काफी खेल चुके हैं, जबकि टीम इंडिया में सिराज की एंट्री करवाने का श्रेय भी कोहली को ही जाता है।
जबकि कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी एक समय पर सिराज की धारधार गेंदबाजी के मुरीद हुआ करते थे, लेकिन अब वह उन्हीं की गेंदबाजी की आलोचना करते दिखाई दिए। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन न होने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह सिर्फ नई गेंद से असरदार होते हैं, जबकि पुरानी गेंदों से वह संघर्ष करते दिखाई देते हैं और हम ऐसे गेंदबाज की तलाश कर रहे थे जो दोनों गेंदों से कारगर साबित हो। इससे साफ है कि कोहली और रोहित (Rohit Sharma) के करीबी होने के बावजूद उन्हें टीम से अपना स्थान गंवाना पड़ा है।
स्क्वाड में नहीं मिल रही जगह
ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश लौटने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौका दिया जा सकता है और इसी के आधार पर उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है, लेकिन उन्हें ना ही टी20आई के लिए चुना गया और ना ही उन्हें वनडे सीरीज के स्क्वाड में मौका दिया गया। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अगरकर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन सिराज के पास घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का मौका होगा। जबकि वह आईपीएल 2025 में भी धमाल मचाकर टी20आई टीम में वापसी कर सकते हैं।
सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में टी20आई डेब्यू किया था। इसके बाद कोहली के रहते ही उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेलने का मौका मिला। कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भी सिराज को लगातार मौके मिलते रहे और वह इस दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाते रहे।
लेकिन, अब जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में भी वो फ्लॉप हो रहे हैं उसे देखते हुए तो उनका टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है। सिराज ने भारत के लिए अभी तक 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 100, 71 और 14 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- 12 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली ने किया निराश, मात्र 6 रन बनाकर हुए बोल्ड, तो गेंदबाज ने किया जमकर सेलिब्रेट