चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिर्फ ये 13 नाम कंफर्म, 2 खिलाड़ियों को कभी भी निकाला जा सकता है बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। लेकिन, अभी तक सिर्फ 13 नाम ही पूरी तरह कंफर्म हो सके हैं। जबकि इन 2 खिलाड़ियों को कभी भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Champions Trophy 2025, team india , Jasprit Bumrah

Champions Trophy 2025, team india , Jasprit Bumrah

Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन सिर्फ 13 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनकी जगह पक्की नजर आ रही है। बाकी 2 को खिलाड़ियों को कभी भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। नियम के अनुसार सभी 8 टीमें 12 फरवरी तक बिना ICC के हस्तक्षेप के अपने दल में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में बीसीसीआई 2 खिलाड़ियों को 12 फरवरी तक ड्रॉप कर सकती है। अब कौन हैं ये खिलाड़ी क्यों किया जा सकता है इन्हें ड्रॉप, आइए जानते हैं...?

Champions Trophy 2025 के लिए दो खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता  

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Out

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जगह पक्की नहीं है। क्योंकि वो फिलहाल चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया है। उन्हें आईसीसी ईवेंट के लिए मौका जरूर मिला है।

लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। यानी वो अगर फिट नहीं हुए तो उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। अगर 12 फरवरी तक उनकी फिटनेस में सुधार नहीं होता है तो उन्हें बाहर किया जा सकता है, जिससे टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ जाएगी। बुमराह ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप में खेला था, तब उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे।

वाशिंगटन सुंदर 

Washington Sundar

वाशिंगटन सुन्दर को भी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन, उनका हालिया फॉर्म देखते हुए उनकी जगह टीम में पक्की नहीं लग रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके परफॉर्मेंस को देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने दो मैच में 1 विकेट लिया है और बल्ले से भी खराब योगदान दिया है।

ऐसे में इंग्लैंड के वनडे सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने के वास्ते अहम और आखिरी मौका होगा। अगर इस श्रृंखला में भी कुछ कमाल नहीं दिखाते है तो उन्हे ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है, जो शानदार फॉर्म में है। वह 3 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। 

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों को दिलाई नानी याद, चौको-छक्को की बारिश कर जड़ डाले 96 रन

team india jasprit bumrah Champions trophy 2025