नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों को दिलाई नानी याद, चौको-छक्को की बारिश कर जड़ डाले 96 रन

Published - 31 Jan 2025, 06:18 AM

Ajinkya Rahane,  ranji trophy 2025, team india

Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी में बल्ले से अजिंक्य रहाणे का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मेघालय के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद 83 रन बनाए। उम्मीद थी की दूसरे दिन वह शतक बना लेंगे। लेकिन वह 96 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। रेड बॉल क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन काफी समय बाद आया है, पिछले मैच में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में 28 रन बनाए थे। इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन रहाणे ने मेघालय के खिलाफ एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी की धार दिखाई। ऐसे में चलिए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं...?

रणजी में Ajinkya Rahane ने की शानदार बल्लेबाजी

rohit sharma and ajinkya rahane

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई का सामना मेघालय से हो रहा है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले गेंदबाजी करते हुए मेघालय की टीम पहली पारी में 86 रन पर आउट हो गई। इसके बाद मुंबई बल्लेबाजी करने उतरी। मुंबई को शुरुआत में ही आयुष के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद मुंबई ने मेघालय पर दबदबा बनाए रखा। रितेश भटकल के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने क्रीज पर खूंटा गाड़ पारी खेली।

शतक से सिर्फ 4 रन रह गए दूर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी लगाया। पहले दिन जिस अंदाज में रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे। उसे देखकर पूरी उम्मीद थी की वह शतक बना देंगे। लेकिन वह 4 रन शतक से चुक गए। बता दें कि रहाणे ने सिद्धेश दिनेश लाड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की। सिद्धेश दिनेश लाड फिलहाल खबर लिखे जाने तक शतक बनाकर 145 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब मुंबई का लक्ष्य बड़ा स्कोर दर्ज करना होगा। फिलहाल दोनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत मुंबई ने अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है।

रहाणे खेलना चाहते हैं 100 टेस्ट मैच

अगर बात करें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तो अगर वह रणजी ट्रॉफी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका सपना पूरा हो सकता है। गौरतलब है कि रहाणे ने एक इंटरव्यू में अपना सपना बताया था। वह सपना था कि वह टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। लेकिन वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। लेकिन अगर वह रणजी में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

ये भी पढ़िए: रणजी ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का ये नामी खिलाड़ी करेगा करियर का अंत, संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Tagged:

team india ajinkya rahane Ranji Trophy 2024-25
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर