रणजी ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का ये नामी खिलाड़ी करेगा करियर का अंत, संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Published - 30 Jan 2025, 10:57 AM

Wriddhiman Saha, Ranji Trophy 2024-25 , Team India

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण चल रहा है। इस दौरान मौजूदा सीजन में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल, सभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरने से पहले अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर ने दस्तक दे दिया है। टीम इंडिया के इस मशहूर दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास लेकर अपने करियर को अंत करने की घोषणा कर दी है, अब वो इंडियन जर्सी में भी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। रणजी का आखिरी मैच खेल वो अब घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

Ranji Trophy 2024-25 का आखिरी मैच खेलने उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

 Umesh Yadav, Mayank Agarwal, Hanuma Vihari , Wriddhiman Saha , T Natarajan, Team India

आपको बता दें कि बंगाल की टीम ईडन गार्डन में पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) मैच खेल रही है। यह मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का आखिरी मैच है। उन्होंने पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 40 वर्षीय साहा ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वे 2021 से टीम इंडिया से बाहर हैं। साहा आईपीएल 2025 में भी हिस्सा नहीं लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है।

साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) मैच से पहले रिद्धिमान साहा ने बताया कि वह घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन पत्नी रोमा और सौरव गांगुली के आग्रह पर उन्होंने यह सीजन खेलने के लिए हामी भरी। इस मैच के बाद वह अपने रिटायरमेंट का लुत्फ उठाना चाहते।

बता दें कि साहा 2007 से बंगाल के लिए खेल रहे हैं। 2022 में वे त्रिपुरा चले गए। दो साल तक त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करने के बाद वे 2024 में आखिरी बार बंगाल के लिए खेलने लौटे। वे पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन के तीन में से दो राउंड खेल चुके हैं। पंजाब के खिलाफ मैच से पहले वे हरियाणा के खिलाफ भी खेले थे, जिसमें उन्होंने 8 और 25 रन बनाए थे।

ऐसा रहा विकेटकीपर का क्रिकेट सफर

रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 1353 रन बनाए। इसमें तीन शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 वनडे मैचों में 41 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 138 मैचों में 7013 रन और लिस्ट ए में 116 मैचों में 3072 रन बनाए। उन्होंने 2011 और 2022 में आईपीएल जीता है। साहा आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6…, रणजी में पीयूष चावला बने सहवाग, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोक डाले 156 रन

Tagged:

team india Wriddhiman Saha Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.