ऑक्शन में जिसे RTM के जरिए आशीष नेहरा ने लेकर गुजरात टाइटंस में किया शामिल, उसने रणजी में खोला पंजा, आधी टीम को भेजा पवेलियन

Published - 31 Jan 2025, 10:42 AM

R Sai Kishor IPL 2025

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, लेकिन उससे पहले 24-25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन किया गया था। इस बार का ऑक्शन सही मायने में बेहद खास रहा था क्योंकि इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह समेत कई बड़े सितारे उतरे थे।

इन खिलाड़ियों के पीछे सभी टीमें भागती दिखाई दी थीं, लेकिन दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ियों को RTM के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है, जिन्होंने रणजी में पंजा खोल दिया। इस स्टार खिलाड़ी ने अकेले दम पर आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

रणजी में खोला पंजा

इस समय भारत में कई रणजी मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि इस दौरान गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के स्टार ऑफ स्पिनर आर साई किशोर भी बतौर कप्तान तमिलनाडु के लिए इस घरेलू प्रतियोगिता में अपना जादू बिखेर रहे हैं। तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया है।

झारखंड के जमशेदपुर स्थित कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साई के आगे पूरी झारखंड की टीम संघर्ष करती दिखाई दी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। साई ने दूसरी पारी में 17 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं, पहली पारी में साई ने 12.2 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी टीम इस मुकाबले को जीतने के काफी करीब पहुंच चुकी है।

गुजरात का हिस्सा हैं साई किशोर

तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर का धमाकेदार प्रदर्शन इस साल आईपीएल 2025 से पहले उनका मनोबल जरूर बढ़ाएगा। साई को इस साल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आरटीएम का उपयोग करके स्क्वाड में दोबारा शामिल किया है। गुजरात ने साई को 2 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया है। इससे पहले साल 2024 में साई किशोर ने गुजरात (Gujrat Titans) का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था, जिसके बाद हेड कोच आशीष नेहरा ने इन्हें फिर एक बार अपने स्क्वाड में शामिल किया है। पिछले साल इस ऑफ स्पिनर ने गुजरात के लिए 5 मैच में सात विकेट हासिल किए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे साई

साई किशोर को चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2020 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में अपने दल का हिस्सा बनाया था, जबकि 2021 में भी वह 20 लाख के प्राइज टैग के साथ सीएसके का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद साल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने साई किशोर को 3 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा था, तो वहीं 2023 और 2024 में भी वह इसी कीमत के साथ गुजरात के साथ जुड़े रहे थे। मगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पहले किशोर को रिलीज कर दिया गया था पर मेगा ऑक्शन में उन्हें 2 करोड़ के प्राइज पर RTM के जरिए फिर से शामिल कर लिया गया। साई किशोर ने अभी तक आईपीएल में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4... रणजी में केदार जाधव का तूफान, 327 रन की ताबड़तोड़ पारी में जड़ी 56 बाउंड्री!

ये भी पढ़ें- विराट कोहली हुए फ्लॉप, तो दिल्ली के कप्तान ने संभाला मोर्चा, मात्र इतनी गेंदों में 99 रन ठोक दिया बल्लेबाजी का ज्ञान

Tagged:

Gujarat Titans R Sai Kishore Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.