विराट कोहली हुए फ्लॉप, तो दिल्ली के कप्तान ने संभाला मोर्चा, मात्र इतनी गेंदों में 99 रन ठोक दिया बल्लेबाजी का ज्ञान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं, लेकिन दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने उन्हें गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी अंदाज में 99 रन ठोक दिए। 

author-image
CA Hindi Author
New Update
virat Kohli and ayush badoni delhi

Virat Kohli: प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 साल बाद वापसी कर रहे विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर सस्ते में लौट गए। कोहली को हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया था। इसके बाद लग रहा था कि दिल्ली की पारी रेलवे के सामने जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे आयुष बदोनी ने कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और मैदान पर कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। हालांकि, वह एक रन से अपना शतक पूरा करने से चुक गए। अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने की कोशिश में वह 99 के स्कोर कुणाल यादव को आसान कैच थमा कर चलते बने।

शतक से चूके बदोनी

ayush badoni delhi

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला तो दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी (Ayush Badoni) शुरुआत से ही बेहतर दिखाई दे रहे थे। वह रेलवे के गेंदबाजों को हावी होने का किसी भी तरह का कोई मौका देने के मूड में नहीं थे, यही कारण था कि उन्होंने पहली गेंद से ही अपने तरकश से बेहतरीन शॉट्स निकलना शुरू कर दिया था, लेकिन शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते वह भी नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए और महज एक रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके। 

बदोनी ने 99 रन की पारी के लिए महज 77 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 आसमानी छक्के मारे थे। लेकिन बाउंड्री से शतक पूरा करने के प्रयास में वह कुणाल यादव को आसान कैच दे बैठे और इस तरह उनकी पारी 99 रन पर समाप्त हो गई। बदोनी की 99 रन की कप्तानी पारी ने दिल्ली को रेलवे के टोटल से आगे बढ़ा दिया है। 

बल्ले से असरदार कप्तान

दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे युवा कप्तान आयुष बदोनी का बल्ला इससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ भी गरजा था। जब दिल्ली के सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे तब आयुष ने पहली पारी में 60 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में आयुष के बल्ले से 44 रन निकले थे। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज सौराष्ट्र के गेंदबाजों के खिलाफ टिकने में असफल रहा था। जबकि रेलवे के खिलाफ भी उनका यह फॉर्म जारी रहा और 99 रन की पारी खेलकर वह आउट हुए। \

हालांकि, बदोनी के पास सिंगल लेकर शतक पूरा करने का बेहतरीन मौका था, मगर उन्होंने बाउंड्री लगाकर शतक पूरा करने का प्रयास किया और 99 रन पर भी पारी को समाप्त कर दिया। इससे पहले रेलवे के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी 5 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे। वह भी बड़ा शॉट्स खेलने के प्रयास में लॉग ऑफ में आउट हो गए थे।

कोहली भी सस्ते में लौटे

दिल्ली में खेले जा रहे दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) भी शिरकत कर रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन घरेलू मैदान पर खेल रहे कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में असफल रहने वाले कोहली घरेलू क्रिकेट में भी सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए।

कोहली ने 6 रन की पारी के लिए कुल 15 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने एक चौका मारा था, लेकिन हिमांशु सांगवान की एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद को कोहली पढ़ने में विफल रहे और वह अपना ऑफ स्टंप नहीं बचा सके। हिमांशु ने बोल्ड करके विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी का अंत किया। हालांकि, विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज के पास दूसरी पारी में वापसी करने का शानदार मौका होगा। अगर वह टॉस थ्री में बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यकीनन वह कोई बड़ी पारी खेलने में सफल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ही IPL से भी बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, 6 महीने तक क्रिकेट दुनिया से रहेगा दूर

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने रणजी में की ऐसी हरकत, अब टीम में वापसी का भूलना होगा सपना, किसी भी हाल में नहीं खेल पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Virat Kohli ayush badoni Ranji Trophy 2024-25