/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/Ta92VsusPxLn3vOec4b5.png)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले पाकिस्तान स्थित कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन उससे पहले टीम फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, क्रिकेट की दुनिया का सबसे खूंखार खिलाड़ी इस इवेंट (Champions Trophy 2025) के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से भी बाहर हो गया है, जिससे न सिर्फ क्रिकेट बोर्ड को झटका लगा है, बल्कि इस फ्रेंचाईजी को भी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
6 महीने तक नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मार्श को पीठ में दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिसके चलते अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देगे। जबकि उनका अब आईपीएल 2025 खेल पाना भी मुश्किल है। इस साल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर खरीदा था, लेकिन उनकी इस चोट ने एलएसजी टीम प्रबंधन की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्टार ऑलराउंडर करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकता है। मार्श की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा,
''मिचेल मार्श को लोअर बैक में इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होना पड़ रहा है। बीते कुछ समय से उनकी पीठ में असहनीय दर्द हो रहा था, जिसके चलते उन्हें रिहैब पर रहने की सलाह दी गई है। जबकि उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।"
हालांकि, मार्श को रिप्लेस को कौन करेगा इसपर अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई बयान साझा नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया और LSG को लगा बड़ा झटका
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के अचानक टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा नुकसान उठाना पड़ा सकता है। मार्श एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं और वह अपनी टीम को वनडे में 5 से 7 ओवर की गेंदबाजी आसानी से दे सकते हैं, लेकिन मार्श के बाहर होने के कारण अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनके रिप्लेसमेंट ढूंढने में परेशानियां आ सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ LSG के लिए भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि आईपीएल 2025 की समाप्ति से पहले मार्श का फिट होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में लखनऊ भी जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है।
Australia's Mitchell Marsh has been ruled out of the Champions Trophy due to a back injury ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2025
He is unlikely to play again this season, with his IPL stint at Lucknow Super Giants also in doubt pic.twitter.com/127Ir46Q4Y
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा-विराट से गहरी दोस्ती भी इस खिलाड़ी के नहीं आ रही काम, अब स्क्वॉड में भी जगह बनाने को मांग रहा भीख!
ये भी पढ़ें- रणजी में भी फीका पड़ा मोहम्मद सिराज का जलवा, गेंद से नहीं दिखा पाए कोई भी कमाल, झटके सिर्फ इतने विकेट