6,6,6,6,6,4,4,4... रणजी में केदार जाधव का तूफान, 327 रन की ताबड़तोड़ पारी में जड़ी 56 बाउंड्री!

Published - 31 Jan 2025, 09:43 AM

kedar jadhav ranji

Kedar Jadhav: पूर्व भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने अकेले दम पर भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में उनके दमदार शतक को आज भी उनके फैंस याद करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपयोगी पारियां खेल चुके जाधव (Kedar Jadhav) ने घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं। उनकी बड़ी पारियां खेलने की शैली आज भी याद की जाती हैं। इसी में उनकी 327 रन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है, जिसमें उन्होंने कुल 56 बाउंड्री ठोकी थी।

जाधव ने रणजी में खेली तूफानी पारी

भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी ट्रॉफी 2012 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे केदार जाधव ने महाराष्ट्र के लिए महज 312 गेंदों पर 327 रन ठोक दिए थे, जिसमें 52 चौके और 2 छक्के शामिल थे। केदार ने इस दौरान 104.80 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रोहित मोटवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

कप्तान का यह फैसला उनके बल्लेबाजों ने सही साबित किया और एक के बाद एक सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन इसमें केदार जाधव (Kedar Jadhav) का रहा, जिन्होंने तिहरा शतक ठोक दिया। जाधव ने इस दौरान मैदान पर कुल 524 मिनट तक बिताए थे और महाराष्ट्र को पहली पारी में 764 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। महाराष्ट्र के कप्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 764 रन पर पारी को घोषित कर दिया था और उत्तर प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रिक किया था।

उत्तर प्रदेश ने किया शानदार कम-बैक

पहली पारी में महाराष्ट्र के 764 के विशालकाय स्कोर के सामने ऐसा लग रहा था कि उत्तर प्रदेश जल्दी ढेर हो जाएगी, लेकिन यूपी के बल्लेबाजों ने भी शानदार कम-बैक करते हुए पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 669 रन ठोक दिए। यूपी की ओर से ओपनर तन्मय श्रीवास्तव (179) और मुकुल डागर (126) ने शानदार शतक ठोका था। जबकि कप्तान सुरेश रैना इस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद लेग स्पिनर पीयुष चावला ने पारी को संभाला और 140 गेंदों 156 रन बनाए थे, इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 76 गेंदों पर 62 रन ठोके। यह मुकाबला अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

केदार जाधव के शानदार आंकड़े

केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 73 वनडे में 42.09 की शानदार औसत के साथ 1389 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। जबकि 9 टी20आई मैचों में उनके नाम 122 रन है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने वनडे के दौरान कुल 27 विकेट झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय के अलावा उनका घरेलू टूर्नामेंट में भी प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है।

जाधव (Kedar Jadhav) ने महाराष्ट्र के लिए कुल 87 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.03 की शानदार औसत के साथ 6100 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक मारे हैं। जबकि 186 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 45.61 की औसत से 5520 रन दर्ज है, जिसमें 10 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 162 टी20 मैचों में उन्होंने 2592 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली हुए फ्लॉप, तो दिल्ली के कप्तान ने संभाला मोर्चा, मात्र इतनी गेंदों में 99 रन ठोक दिया बल्लेबाजी का ज्ञान

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ही IPL से भी बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, 6 महीने तक क्रिकेट दुनिया से रहेगा दूर

Tagged:

Ranji trophy kedar jadhav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.