कोच गौतम गंभीर ने चुन लिए वो 15 खिलाड़ी, जो खेलेंगे 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, संजू-अभिषेक का नाम
Published - 31 Jan 2025, 08:03 AM | Updated - 31 Jan 2025, 08:14 AM

Table of Contents
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए हेड कोच नियुक्त किया गया है. उससे पहले भारत को इस साल फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं साल 2026 यानी अगले साल भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. उसमें भारत का दल कैसा होगा. क्योंकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन, हेड कोच ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों को मार्क कर लिया होगा जो आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आइए एक नजर डाल लेते हैं उन 15 प्लेयर्स पर...
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों नें जुटे Gautam Gambhir
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/MDZVLAiEsMwICTf9zuLW.png)
टीम इंडिया को पिछले साल राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में लंबे अर्से के बाद टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत मिली. महेद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा ऐसे दूसरे कप्तान बने जिन्होंने टी20 में भारत को विश्व कप जिताया. अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी और अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में भारत को कैसे खिताब जीतवाते हैं.
बता दें कि हेड कोच ने अभी से अपने मास्टर प्लान को एग्जीक्यूट करना शुरू कर दिया है. वह युवा खिलाड़ियों को द्विपक्षीय सीरीज में मौका देकर अपने सभी प्लान धरातल पर उतार रहे हैं. उनकी रणनीतियां साफ हैं कि वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. भारत की युवा टीम काफी मजबूत है जो घरेलू कंडीशन में खिताब जीतने का करिश्मा कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी
टी20 में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुना गया है. वह भारत के लिए इस प्रारूप में लगातार कैप्टेंसी करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की. ऐसे में गौतम गंभीर कप्तान के तौर पर कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि टी20 विश्व कप 2026 में वही टीम इंडिया की कमान संभाले और ट्रॉफी जिताने में खास योगदान दें।
इन युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका
टी20 विश्वकप 2026 के स्क्वाड को चुनने में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्हें कार्यकाल संभाले हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के अच्छी तरह से परख लिया है. टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. जिन्हें टी20 विश्व कप में भारत के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई की संजू सैमसन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी और रफ्तार के जादूगर मयंक यादव पर भी नजर रहेगी.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, आर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
Tagged:
team india T20 World Cup 2026 Gautam Gambhir Suryakumar Yadav