मैच शेड्यूल और स्क्वॉड से लेकर, टीम इंजरी-रिप्लेसमेंट तक, IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए पंजाब किंग्स की हर जानकारी

Published - 18 Mar 2025, 03:06 PM | Updated - 18 Mar 2025, 03:24 PM

from-match-schedule-and-squad-to-team-injury-replacement-know-every-information-about-punjab-kings-i...

Punjab Kings: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और आरसीबी के मैच से होगी। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में ओपनिंग सरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई बड़ी हस्तियां परफॉर्मेंस करेंगी। इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग के मुकाबले शुरू होंगे जो करीब दो महीने तक चलेंगे। वहीं, इस बार सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

फ्रेंचाइजी मुख्य कारण उनका खतरनाक स्क्वाड और 26.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदे आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने अपनी कप्तानी में साल 2024 में केकेआर को विजेता बनाया था तो इस बार टीम प्रबंधन ने अय्यर से पंजाब को उनके आईपीएल इतिहास का पहला टाइटल दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

टीम में शामिल एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस बार आईपीएल 2025 में सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी थी तो पीबीकेएस की मालकिन के साथ ऑक्शन टेबल पर पंजाब के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग भी नजर आए थे, जिसकी अगुवाई में इस टीम का निर्माण नए सिरे से किया गया था। पंजाब ने सबसे पहले 26.75 करोड़ में श्रेयस अय्यर को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया जो उनके कप्तान भी हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है जो आप नीचे देख सकते हैं। साथ ही पंजाब का फुल स्क्वाड भी है।

यहां देख सकते हैं IPL 2025 में सभी मैचों का लाइव प्रसारण

फैंस अगर अपनी पसंदीदा टीम के सभी मैचों का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं तो वह लाइव प्रसारण जियो हॉस्टस्टार पर देख सकते हैं, लेकिन उसके लिए ग्राहकों के पास जियो की सिम होना अनिवार्य है और इसके साथ ही उन्हें 299 या इससे ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा तभी वह मोबाइल में आईपीएल 2025 के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे। यह सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए हैं अन्य कंपनी के सिम होल्डर्स को जियोहॉस्टस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

कहां से खरीदें टिकट?

अगर आप अपनी पसंदीदा टीम का मुकाबला मैदान पर जाकर देखना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से ऑनलाइन टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बुकमाय शो, पीटीमएम इंसाइडर और IPL20.Com की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं और ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए फैंस को स्टेडियम बॉक्स ऑफिस या अधिकृत बैंक के पास जाना होगा।

Punjab Kings का कोचिंग स्टाफ

हेड कोच: रिकी पोंटिंग

बल्लेबाजी कोच: ब्रैड हैडिन

फास्ट बॉलिंग कोच: जेम्स होप्स

स्पिन गेंदबाजी कोच: सुनील जोशी

Punjab Kings मैच का पूरा शेड्यूल

दिनांक मैच स्थान समय
25 मार्च जीटी बनाम पीबीकेएस अहमदाबाद (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
1 अप्रैल एलएसजी बनाम पीबीकेएस लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
5 अप्रैल पीबीकेएस बनाम आरआर महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (मुल्लांपुर) शाम 7:30 बजे
8 अप्रैल पीबीकेएस बनाम सीएसके महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (मुल्लांपुर) शाम 7:30 बजे
12 अप्रैल एसआरएच बनाम पीबीकेएस हैदराबाद (राजीव गांधी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
15 अप्रैल पीबीकेएस बनाम केकेआर महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (मुल्लांपुर) शाम 7:30 बजे
18 अप्रैल आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
20 अप्रैल पीबीकेएस बनाम आरसीबी महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (मुल्लांपुर) दोपहर 3:30 बजे
26 अप्रैल केकेआर बनाम पीबीकेएस कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
30 अप्रैल सीएसके बनाम पीबीकेएस चेन्नई (एम, ए चिदंबरम) शाम 7:30 बजे
4 मई पीबीकेएस बनाम एलएसजी धर्मशाला (HPCA) शाम 7:30 बजे
8 मई पीबीकेएस बनाम डीसी धर्मशाला (HPCA) शाम 7:30 बजे
11 मई पीबीकेएस बनाम एमआई धर्मशाला (HPCA) दोपहर 3:30 बजे
16 मई आरआर बनाम पीबीकेएस जयपुर (एसएमएस स्टेडियम) शाम 7:30 बजे

Punjab Kings Full Squad IPL 2025: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद,मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, मार्को यानसेन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश और प्रवीण दुबे।

नोट: पंजाब किंग्स में सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और अभी तक किसी के भी चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, इस सीजन के बाद खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग

ये भी पढ़ें- KKR को चैंपियन बनाना इन 5 खिलाड़ियों के बाएं हाथ का है खेल, 1 तो जिता चुका है 3 ट्रॉफी

Tagged:

PUNJAB KINGS shreyas iyer PBKS vs GT IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.