KKR को चैंपियन बनाना इन 5 खिलाड़ियों के बाएं हाथ का है खेल, 1 तो जिता चुका है 3 ट्रॉफी

Published - 18 Mar 2025, 07:20 AM

KKR IPL 2025 Win

KKR: होली का त्योहार समाप्त होने के बाद अब 22 मार्च से क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत गत विजेता केकेआर और आरसीबी के रोमांचक मुकाबले से होगी, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को खिताब की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी है, तो दूसरी तरफ आरसीबी टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार से पहला खिताब जिताने की आस लगाई है। हालांकि, केकेआर (KKR) में इस बार पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके लिए नाइट राइडर्स को खिताब जिताना बाएं हाथ का खेल है। यहां तक की इसमें से एक खिलाड़ी अकेले ही केकेआर को तीन खिताब जीता चुका है।

कप्तान बने अजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को शुरुआती राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी में भाव नहीं दिया था, लेकिन अंत में केकेआर (KKR) ने अंजिक्य रहाणे को उनकी बेस प्राइज दो करोड़ में खरीद लिया था। वहीं, इस साल यह दिग्गज केकेआर की कप्तानी भी करता नजर आएगा, जबकि अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बेहद कमाल रहा था।

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रहाणे ने इस टी20 प्रतियोगिता में खेले 9 मैच की 8 पारियों में 58.62 की जबरदस्त औसत और 164.56 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 469 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अगर कप्तान का बल्ला इस सीजन इतना ही धमाकेदार रहता है तो फिर केकेआर (KKR) एक बार फिर बैक टू बैक दूसरा खिताब जीत सकती है।

वरुण की फिरकी में फंसेंगे बल्लेबाज

केकेआर (KKR) में दो ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जो अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं और उनका हालिया प्रदर्शन इतना जबरदस्त है कि वह चाहे तो अपने दम पर केकेआर को खिताब जीता सकते हैं। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में सबसे अधिक 14 विकेट हासिल किए थे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने मात्र तीन मैचों में 9 विकेट चटका दिए थे।

हर्षित रफ्तार से ढाएंगे कहर

वहीं, दूसरी तरफ युवा रफ्तार किंग हर्षित राणा भी केकेआर (KKR) दल का हिस्सा हैं। हर्षित की शॉर्ट गेंदों का सामना इस लीग में किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है वो भी तब, जब उनके पास अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का थोड़ा बहुत अनुभव आ चुका है। हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मैच में चार विकेट हासिल किए थे। अगर इन दोनों का जलवा इस बार भी बरकरार रहता है तो केकेआर अपना चौथा खिताब जीतने में सफल हो सकती है।

सुनील नरेन लगाएंगे कैरिबियन तड़का

पिछले साल केकेआर (KKR) को तीसरा खिताब जिताने में वेस्टइंडीज के दिग्गज मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन का बेहद अहम योगदान रहा था। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में बल्ले से 15 मैच की 14 पारियों में 34.85 की जबरदस्त औसत और 180.74 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट की मदद से 488 रन ठोके थे, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और तीन अर्धशतक बनाए थे। बल्ले से कहर बरपाने वाले सुनील नरेन ने 17 विकेट चटकाए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी महज 6.69 का रहा था।

यानी वह ना सिर्फ बल्ले से आतिशी पारियां खेल रहे थे बल्कि गेंदबाजी के दौरान वह बल्लेबाजों को रनों के लिए भी तरसा दे रहे थे। यही कारण है कि केकेआर 2024 में तीसरा खिताब जीतने में सफल रहा था। बता दें कि नरेन साल 2012 से केकेआर का हिस्सा हैं और वह अब तक इस टीम को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर तीन खिताब जीता चुके हैं जबकि इस बार उनका टारगेट केकेआर को चौथा खिताब जिताने पर होगा।

आंद्रे रसेल दिखाएंगे बल्ले की पावर

वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर आंद्रे रसेल साल 2014 से केकेआर (KKR) का हिस्सा हैं। वह अब तक इस टीम के साथ दो खिताब जीत चुके हैं, जिसमें इनका योगदान न सिर्फ बल्ले से रहा है बल्कि गेंद से भी वह लगातार अपनी टीम को सफलताएं दिलाते रहते हैं। आंद्रे ने साल 2024 के सीजन में बल्ले से 15 मैच की 9 पारियों में 31.71 की औसत और 185 के तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से 222 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में 19 विकेट हासिल की थी। अगर आंद्रे इस साल भी गेंद और बल्ले से तूफान मचाने में सफल रहते हैं तो फिर केकेआर इस साल खिताब की रक्षा करने में सफल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- "जैसी करनी वैसी भरनी...", हैरी ब्रूक के IPL से नाम वापस लेने पर भड़का इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, BCCI के बैन वाले फैसले को बताया सही

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल को कप्तान बनाने के 3 दिन बाद ही बदला दिल्ली कैपिटल्स का मन, अब इस दिग्गज को सौंपी टीम की जिम्मेदारी

Tagged:

kkr Andre Russell Ajinkaya Rahane IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.