यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर भड़के फैंस, विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराते हुए किया जमकर ट्रोल

Published - 27 Dec 2024, 07:29 AM

Yashasvi Jaiswal (3)

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला शानदार रहा। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 150 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। लेकिन इस बीच पैट कमिंस ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। सिंगल रन लेने के चक्कर में भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी।

यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट

yashasvi jaiswal

27 दिसंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया पर एक बार फिर दबाव बनाया। दूसरे सेशन में कंगारू टीम की पारी 474 रनों पर सिमट जाने के बाद गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और भारतीय बल्लेबाजों को तंग किया। 8 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को पवेलीयन वापिस भेज पैट कमिंस ने टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद केएल राहुल ने 24 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर तूफ़ानी अर्धशतक झड़ा और टीम इंडिया की पारी को संभाला।

82 रन बनाकर लौटे पवेलीयन

ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान उनकी केएल राहुल और विराट कोहली के साथ क्रमशः 43 रन और 102 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 41 ओवर में सिंगल रन लेने के चक्कर में वह पैट कमिंस के हाथों रन आउट हो गए। दरअसल, हुआ ये कि ओवर की आखिरी गेंद को बल्लेबाज ने मिड ऑन की दिशा में खेल एक रन के लिए दौड़ लगा दी और नॉन-स्ट्राइक एंड पर पहुंच गए।

हालांकि, दूसरे छोर खड़े विराट कोहली इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच फील्डर पैट कमिंस ने गेंद एलक्स कैरी के पास फेंक दी और उन्होंने ने बेल्स उड़ाते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रन आउट कर दिया। बता दें कि विराट कोहली ने रन लेने के लिए इनकार भी था। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर किंग कोहली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

विराट कोहली हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर मेलबर्न टेस्ट के बीच गिरी गाज, इस वजह से उन पर लगेगा बैन!

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के बीच तिरंगे का हुआ अपमान, पैरों से कुचला गया भारत का झंडा, VIDEO देख गुस्से से तिलमिलाए जाएंगे आप0

Tagged:

Virat Kohli yashasvi jaiswal ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर