IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही ये सीरीज 3 मैचों के बाद काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ी है और चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के पहले मुकाबले को छोड़ दें तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी के लिए मेलबरेन का मुकाबला आखिरी साबित हो सकता है। इस मैच के बाद मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को खुद ही टीम से बाहर कर देगा।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म उनके साथ साथ अब पूरी टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। रोहित शर्मा के बल्ले से बीते काफी समय से रन निकलते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भी वो पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) के बाद टीम इंडिया से जुड़े हैं और उनका बल्ला 5 पारियों के बाद भी खामोश ही रहा है। 5 पारियों में उन्होंने केवल 25 रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वो महज 3 रन ही बना पाए।
ओपनिंग पर भी हो रहे नाकाम
मेहमान भारत के लिए इस सीरीज में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली हुई है लेकिन मेलबर्न (IND vs AUS) में टीम ने एक बार फिर से रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन वो इस मुकाबले की पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए और मजह 3 रन बनाकर पवैलियन वापस लौट गए। पिछली 13 पारियों में उनके बल्ले से केवल 152 रन ही निकले हैं।
टीम इंडिया से बाहर होंगे रोहित शर्मा!
रोहित शर्मा की फॉर्म बेहद ही खराब दौर से गुजर रही है। इसी के चलते उनको टीम इंडिया से बाहर भी किया जा सकता है। अगर मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबला भी हो सकता है। टीम मैनेजमेंट उनको इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर कर सकती है तो वहीं हो सकता है कि वो खुद ही संन्यास का ऐलान कर दे।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार! रोहित-विराट बाहर, तो मिले नए कप्तान और उपकप्तान