/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/NGm0VlEYw9nyoRZtNFq2.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए। लेकिन इस बीच बीसीसीआई की चयन समिति ने एक खिलाड़ी के चयन को लेकर बड़ी गलती कर दी है। इस क्रिकेटर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मौका देकर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस खिलाड़ी को मौका देकर अजित अगरकर ने की गलती
भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए हैं। लेकिन इसी बीच मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल कर भारत की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दीं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। इस दौरान वह कंगारू बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने बनकर उभरे। लेकिन पांचवें और आखिरी मैच के दौरान उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या से जूझना पड़ा, जिसके कारण मैच बीच में छोड़कर वह स्कैन के लिए चले गए।
इंजर्ड खिलाड़ी पर खेला दांव
अनफ़िट होने की वजह से जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच मे सिर्फ 10 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए, जिसके बाद खबर आई कि रिकवरी के लिए वह बेंगलुरु स्थित नेशनल एकेडमी जाएंगे। जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर नजर रखेगी। टीम में वापसी के लिए उन्हें कुछ अभ्यास मैच भी खेलने होंगे। लेकिन अभी तक जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। इसके बावजूद अजित अगरकर ने उन्हें आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला।
इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने को लेकर बयान दिया था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम फरवरी में उनकी फिटनेस रिपोर्ट टीम को देगी। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वह 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। यदि वह ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
दरअसल, अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद सिराज का चयन नहीं किया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी समेत दो ही अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे। अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है। लेकिन उनके पास दुबई की पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।