/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/BSNIKObBWGNajmxlPB1d.png)
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय घोषित कर दी है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा संभालने वाले हैं, जबकि उनके साथी जोड़ीदार शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
खास बात यह है कि इस टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी शामिल किया गया है, जिसका एक भी मुकाबला खेलना तय नहीं है। वनडे में शर्मनाक आंकड़े होने के बावजूद अजीत अगरकर ने पंत (Rishabh Pant) पर दांव लगाया है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट यह विकेटकीपर सिर्फ पानी पिलाने के लिए मैदान पर दिखाई दे सकता है।
नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन में शामिल/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/qKiPLEsWGEeRaXC0cqhD.png)
रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं देने वाले हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट और टी20आई में अपनी जगह भले ही पुख्ता कर ली हो, लेकिन वनडे फॉर्मेट में यह अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। पंत के आंकड़े वनडे में उतने बेहतर दिखाई नहीं देते हैं, जितनी उनसे अपेक्षा की जाती रही है। दिग्गजों ने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पंत के चयन पर ही सवाल उठा दिए हैं। खास बात यह है कि पंत (Rishabh Pant) को जब भी बड़े मंच पर आजमाया गया है, तब-तब कप्तान को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। अब कप्तान रोहित शर्मा इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर दोबारा भरोसा करने की भूल बिल्कुल नहीं करने वाले हैं।
बड़े टूर्नामेंट में पंत ने किया निराश
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत के लिए अभी तक दो टी20आई वर्ल्ड कप खेलना का मौका मिल चुका है, लेकिन वह दोनों टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए हैं। पंत को टी20आई वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया में चुना गया था और उन्हें तब दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन तब वह 2 मैच में 4.50 की औसत से सिर्फ 9 रन ही बना सके थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था।
2022 में फ्लॉप होने के बाद पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर बीसीसीआई और कप्तान ने मौका दिया, लेकिन इस बार भी वह अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और 8 मैच में 24.42 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 171 रन ही बना सके। इस 8 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं ठोक सके थे। जबकि फाइनल में तो वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
2022 में एशिया कप का आयोजन टी20आई फॉर्मेट में किया गया था, जिसमें पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए 4 मुकाबले खेले थे, इस दौरान उन्हें तीन मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन इस बार भी वह महज 51 रन की ही योगदान देने में सफल रहे थे। पंत के इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि वह बड़े मंच पर हमेशा टीम इंडिया को निराश ही करते हैं, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी सीजन सिर्फ बेंच पर गुजारना पड़ सकता है।
वनडे में पंत के आंकड़े
27 वर्षीय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आंकड़े वनडे फॉर्मेट में उतने कमाल के नहीं रहे हैं, जितनी उनसे उम्मीद की जाती रही है। पंत ने भारत के लिए अभी तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27 बार उनके बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतना पड़ा है। इस दौरान उनके बल्ले से 33.50 की औसत से सिर्फ 871 रन निकले हैं। जबकि वह इस फॉर्मेट में अभी तक एक शतक और 5 पचासा ठोक चुके हैं।
वहीं, लिस्ट ए में पंत ने कुल 67 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.94 की औसत से सिर्फ 1789 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 2 शतक और 11 अर्धशतक ही बना चुके हैं। सबको उम्मीद थी कि चयनकर्ता पंत के वनडे रिकॉर्ड्स को देखने के बाद संजू को मौका देंगे, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में 56.66 की औसत 510 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
केएल को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में बैक अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल हो सकते हैं। केएल वनडे प्रारूप में भारत के लिए विकेटकीपर की भूमिका कई बार निभा चुके हैं, जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पूरे सीजन पंत ने ही विकेट के पीछे की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद यह तय है कि इस बार भी कप्तान और कोच की विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल हो सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल ने बल्ले से भी सभी को काफी प्रभावित किया था और निचले क्रम में आकर कई दमदार पारियां भी खेली थी। वनडे वर्ल्ड कप में केएल ने भारत के लिए 11 मैचों में 75.33 की शानदार औसत के साथ 452 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतक भी निकला था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्या को आराम, यशस्वी कप्तान, 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू