साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! MI और CSK के कुल 7 खिलाड़ी शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में आईपीएल में धूम मचाने वाले खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है. मुंबई और चेन्नई के कुल 7 खिलाड़ी...

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India! मुंबई और चेन्नई के कुल 7 खिलाड़ी शामिल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India! मुंबई और चेन्नई के कुल 7 खिलाड़ी शामिल  Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) ने पिछले साल साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत मेजबान टीम को 3-1 से हरा दिया था. वहीं अब बीसीसीआई 5 मैचों की मेजबानी करेगा. जिसके लिए अफ्रीका की टीम को भारत दौरे पर आना होगा. इस टी20 सीरीज में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से गर्दा उड़ाने वाले युवा खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाले लेते हैं...

Team India साउथ अफ्रीका के बीच होंगे 5 टी20 

Team India साउथ अफ्रीका के बीच होंगे 5 टी20 
Team India साउथ अफ्रीका के बीच होंगे 5 टी20  Photograph: ( Google Image )

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए फ्यूचर टूर प्लान पहले ही सेट है. इस साल नवंबर-दिसंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होना है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका फिर धूल चटाना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम की कोशिश होगी कि पिछले साल टी20 में मिली हार का बदला भारत को भारत में हराकर बराबर किया जाए.

इस सीरीज में फैंस को कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि, जब दोनों के खिलाड़ी मैदान पर  उतरते हैं तो मैच का रोमांच चार गुना बढ़ जाता है. ऐसे में फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा. यह सीरीज साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी से काफी अहम होगी. 

मुंबई और चेन्नई के इन 7 खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका 

21 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही हैं. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का पूरा फोकस अपने प्रदर्शन पर रहता है. भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश रहती है कि शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की जाए.

ऐसे में साल के अंत साउथ अफ्रीका का खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज आईपीएल के कई बड़े सिरातों को इस सीरीज में चुना जा सकता है. बता दें कि मुंबई इंडियस से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जाना लगभग तय है जबकि चयनकर्ताओं की तिलक वर्मा पर भी नजर रहेगी. वहीं चेन्नई के इन  ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, शिवम दुबे को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

मुंबई इंडियंस से चुने जा सकते हैं ये खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स से चुने जा सकते हैं ये खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, शिवम दुबे 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (कीपर)  खलील अहमद, शिवम दुबे, रियान पराग, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्वोई

यह भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये बल्लेबाज था चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का हकदार, लेकिन गौतम गंभीर ने दूध से मक्खी की तरह किया बाहर

team india IND VS SA