पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल हुए चोटिल, रिप्लेस करने जा रहा है उनका ही छोटा भाई, रातों-रात होगा रवाना

Published - 15 Nov 2024, 12:12 PM

KL Rahul

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। पर्थ के वाका में जारी अभ्यास मैच के दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें प्रैक्टिस छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। रिपोर्ट है कि केएल राहुल की चोट काफी गंभीर है, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके भाई को रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया भेजने का फैसला कर सकती है।

केएल राहुल हुए चोटिल

 KL Rahul , Team India , Border Gavaskar Trophy

22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारत की नजरें IND vs AUS टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर्थ के वाका में जारी प्रैक्टिस मैच के दौरान इंजर्ड हो गए। उनकी बल्लेबाजी के समय प्रसिद्ध कृष्णा ने बाउंसर गेंद डाली। पिच में ज्यादा उछाल होने की वजह से वो सीधा केएल राहुल की कहोनी में जा लगी।

दर्द से कहराते नजर आए केएल राहुल

गेंद कोहनी में लगने की वजह केएल राहुल ने तुरंत हाथ पकड़ लिया और क्रीज़ पर दर्द में कहराते हुए दिखे। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया और वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे। अब तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि अगर वह (KL Rahul) पहले टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। भारतीय चयनकर्ता पर्थ टेस्ट मैच के लिए कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को केएल राहुल की जगह आस्ट्रेलिया भेज सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

देवदत्त पाडिक्कल ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अपनी पहले टेस्ट मैच में 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने सबके दिल में छाप छोड़ी। हालांकि, इसके बाद उन्हें भारत के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। देवदत्त पाडिक्कल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 40 मुकाबलों की 66 पारियों में 2677 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि आईपीएल 2024 में देवदत्त पाडिक्कल ने केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6....11 चौके 15 छक्के, काव्या मारन के रुमर्ड बॉयफ्रेंड की रणजी में मचाया कोहराम, ठोक डाले 235 रन

यह भी पढ़ें: मयंक-रहाणे और पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जल्द पहुंचने का Jay Shah ने सुनाया फरमान, इन खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

kl rahul devdutt padikkal ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर