Delhi Capitals के मुख्य कोच ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से दिल्ली हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
Published - 22 May 2025, 07:14 PM | Updated - 22 May 2025, 07:15 PM

Table of Contents
Delhi Capitals: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन इसके बावजूद वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर कर दिया है।
यह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पिछले सात मुकाबलों में 5वीं हार थी। खिलाड़ियों के इस खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली टीम के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने उन हार के कारणों को खुलासा किया, जिसकी वजह से उनकी टीम को प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही टॉप फॉर से बाहर होना पड़ा।
इस वजह से हारी Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने प्लेऑफ से बाहर होने पर उन कारणों का खुलासा किया, जिसकी वजह से टीम को इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। मुख्य कोच हेमांग ने बताया कि
''उनकी टीम पूरे सत्र में एक मजबूत सलामी जोड़ी की तलाश नहीं कर पाई, जो कि टीम के हार का एक कारण रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने पिछले 13 मैचों में 7 सलामी जोड़ी को आजमाया है, लेकिन कोई भी खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है। बदानी ने कहा कि एक अच्छी सलामी जोड़ी तभी मिलती है जब वह आपको अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करें। अगर आपको मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो फिर आपको उस कमी को पूरा करने के लिए निरंतर बदलाव करने पड़ते हैं।''
हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद थे- बदानी
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। तब अनुमान लगाया जा रहा था कि डीसी न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचेगी बल्कि टॉप दो में ग्रुप चरण के मुकाबलों को समाप्त करेगी, लेकिन ऐसा मुमकिन न हो सका। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी का कहना है कि
''हमने इस सीजन शुरुआत में जैक फ्रेजर मैक्गर्क को इस्तेमाल किया, लेकिन वह हमारे लिए उपयोगी साबित नहीं रहे। इसके बाद अभिषेक पोरेल को बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया, लेकिन वह भी अपना कमाल नहीं दिखा सके। हमारे पास फाफ डु प्लेसि और फिर करुण नायर भी थे। हमने इस सीजन सभी सलामी बल्लेबाजों को अजमाया था, लेकिन हमारे पास ऐसा कोई नहीं था जो कि हमें अच्छी शुरुआत दिला सके। टॉप ऑर्डर क्रम में हमारे लिए पारी का शानदार शुरुआत करवाना एक चिंता का विषय बना हुआ था और मुझे ऐसा लगता है कि इस की वजह से हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सके।''
Delhi Capitals ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अभियान की शुरुआत अक्षर पटेल की कप्तानी में काफी शानदार की थी। इसके बाद शुरुआती चार मुकाबलों में डीसी ने कई बड़ी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन चार मुकाबलों के बाद डीसी की गाड़ी जैसे पटरी पर उतरी तो वापस जीत की पटरी पर न लौट सकी।
इसके साथ ही डीसी (Delhi Capitals) आईपीएल इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने शुरुआती चार मुकाबले लगातार जीतने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। खास बात यह है कि डीसी ने अपने शुरुआती 6 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला गंवाया था। लेकिन इसके बाद के दूसरे हाफ वाले मुकाबले में डीसी का प्रदर्शन लगातार गिरता गया।
ये भी पढ़ें- Mukesh Kumar के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, दिल्ली कैपिटल्स के हारने के बाद भी जख्म पर रगड़ा नमक