MI vs DC मैच में भी हुआ बड़ा बदलाव, दिल्ली के ऑनर ने BCCI को पत्र लिखकर करवाए बड़े चेंजेज, सामने आई वजह

Published - 21 May 2025, 11:32 AM | Updated - 24 Jul 2025, 09:07 AM

Delhi Capitals, parth jindal ,   bcci ,  MI vs DC ,  Mumbai Indians

MI vs DC: आईपीएल 2025 में 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। प्लेऑफ में आखिरी स्थान पर जगह बनाने के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। आसान शब्दों में कहें तो यह वर्चुअल क्वार्टर फाइनल है, इसलिए दोनों के लिए हार मनाही है।

इस मैच में हार का मतलब है टूर्नामेंट से बाहर होना। यही वजह है कि दोनों ही टीमें इस मैच को जरूर जीतना चाहेंगी। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पर्थ जिंदल ने बदलाव की मांग की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है...?

केएल राहुल देंगे बने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में रोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने MI vs DC मैच का स्थान बदलने की मांग की

Parth Jindal spoke about IPL 2025 Retention

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ(MI vs DC) मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जाना चाहिए।

उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि बारिश के कारण मैच रद्द होने का खतरा है। ESPN ने अपने सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। पार्थ जिंदल ने मंगलवार को BCCI को ईमेल लिखकर मैच के स्थान में बदलाव करने का अनुरोध किया।

MI vs DC: ईमेल के जरिए पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई से की खास रिक्वेस्ट

पार्थ जिंदल ने पत्र में लिखा,

"मुंबई में भारी बारिश का अनुमान है और इस बात की प्रबल संभावना है कि मैच धुल जाएगा, जिस तरह स्थिरता की तलाश में और लीग के हित में RCB बनाम SRH के बीच मैच को बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट किया गया है, उसी तरह मेरा अनुरोध है कि कल का मैच भी किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते आ रहे हैं कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश का अनुमान है।"

MI vs DC: बारिश के कारण मैच धुलने पर दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान होगा

गौरतलब है कि अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इससे MI को फायदा होगा क्योंकि उसके पास अभी 14 अंक हैं जबकि DC के पास 13 अंक हैं। अगर बारिश होती है तो दिल्ली के पास 14 अंक रह जाएंगे।

ऐसी स्थिति में वह बाहर हो जाएगी। क्योंकि मुंबई के पास 15 अंक रह जाएंगे। मैच की मौसम रिपोर्ट पर नजर डालें तो AccuWeather के अनुसार बुधवार को मुंबई में बारिश होने की 80% संभावना है। आंधी-तूफान की भी भविष्यवाणी की गई है और इसके परिणामस्वरूप मैच धुलने की संभावना अधिक है। बताते चले कि आईपीएल लीग मैचों में कोई रिजर्व डे नहीं होता है।

ये भी पढिए : MI vs DC: 1 जगह 2 दावेदार, दिल्ली-मुंबई में कौन तोड़ेगा प्लेऑफ़ की दीवार

Tagged:

bcci Delhi Capitals Mumbai Indians mi vs dc INDIAN PREMIER LEAGUE Parth Jindal
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर