दिल्ली कैपिटल्स को हार के साथ लगा बड़ा झटका, ये खूंखार खिलाड़ी पहले ही मैच में हुआ चोटिल, पूरे सीजन से हो सकता है बाहर
By Alsaba Zaya
Published - 24 Mar 2024, 06:07 AM

Delhi Capitals: शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक साल बाद ऋषभ पंत की अगुवाई में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला. हालांकि इस मैच में पंजाब के सामने दिल्ली को घुटने टेकने पड़े. लेकिन ऋषभ पंत की एक साल बाद टीम में वापसी हुई जो टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी रही. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को ओर और बड़ा झटका लगा. टीम का सबसे अहम खिलाड़ी को चोट लग गई, जिसकी वजह से ये खिलाड़ी पूरे सीज़न से भी बाहर हो सकता है.
Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका!
- पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को चोट लग गई. उन्हें फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई थी.
- इस दौरान गेंद थ्रो करते समय वे दर्द से कहराते हुए ज़मीन पर बैठ गए. बाद में मेडिकल टीम ने आकर उनकी मदद की. अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो वे पूरे सीज़न से बाहर हो सकते हैं.
- फिलहाल ईशांत का मेडिकल टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है. ईशांत दिल्ली कैपिटल्स के नज़रिए से इस सीज़न अहम गेंदबाज़ है. अगर वे चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर होते हैं ये टीम के लिए बड़ा झटका माना जाएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: ‘हमारी किस्मत…’, शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया अजीब बहाना, इशांत शर्मा की वापसी पर भी दिया अपडेट
- ईशांत शर्मा ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को पवेलियन लौटाया था. वे अच्छी लय में गेंदबाज़ी कर रहे थे.
- उन्होंने धवन को क्लीन बोल्ड कर आउट कर पंजाब को दबाव में धकेला था. तेज़ गेंदबाज़ ने इस मैच में केवल 2 ही ओवर गेंदबाज़ी की और 16 रन खर्च कर 1 विकेट लिए.
- हालांकि अगर वे आने वाले कुछ मैच या सीज़न से बाहर होते हैं तो ये कप्तान ऋषभ पंत के लिए किसी नई मुसीबत से कम नहीं होने वाला है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अगर ईशांत आगामी मैच के लिए बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. उन्हें पहले मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था.
- लेकिन खेले गए पिछले सीज़न में मुकेश ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर कई मैच दिल्ली की झोली में डाले थे.
- इस लिहाज़ से उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बादल बरसेंगे या रन? पिच पर मुंबई-गुजरात में से किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले की सभी जानकारी