"मैं निराश हूं क्योंकि..." GT से मिली हार के बाद बौखलाए Ruturaj Gaikwad, गेंदबाजी-बल्लेबाजी नहीं इसे माना कमजोर कड़ी
"मैं निराश हूं क्योंकि..." GT से मिली हार के बाद बौखलाए Ruturaj Gaikwad, गेंदबाजी-बल्लेबाजी नहीं इसे माना कमजोर कड़ी

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 में जीटी बनाम सीएसके के बीच 10 मई को मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन किया. जीटी की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जमाया और सीएसके के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की.

जवाब में सीएसको को 35 रनों से मुकाबले में पीछे रहना पड़ा. सीएसको की ओर से डेरिल मिचेल और मोईन अली ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि जीटी के खिलाफ हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को नहीं बल्कि फील्डिंग को शिकस्त की बड़ी वजह बताई.

Ruturaj Gaikwad ने बताई चेन्नई की कमी

  • जीटी के खिलाफ मिली हार के बाद गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने खिलाड़ियों को पोस्ट मैच इंटरव्यू में फटकार लगाई उन्होंने कहा
  • “हमारी फील्डिंग ने हमें निराश किया, मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए, निष्पादन के लिहाज से हम अच्छे थे, लेकिन उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले.
  • जब बल्लेबाज इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो आप उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते. उन्होंने काफी तेज बल्लेबाजी की, हमें तेज़ी से उड़ान भरनी है और चेन्नई में हमारा मैच कठिन है, इसलिए हमें वहां भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करे हुए जीटी ने कमाल कर दिया. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई.
  • साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के के अलावा 5 चौके शामिल हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी कप्तानी पारी खेली. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए हैं.
  • उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 11 गेंद में 16 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर जीटी ने 20 ओवर के बाद 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को खराब शुरुआत मिली.
  • टीम ने पावर प्ले के अंदर ही 6 विकेट खो दिए. सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने 5 गेंद में 1 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 2 गेंद में 1 रन बनाकर रन आउट हुए. डेरिल मिचेल और मोईन अली ने अर्धशतकीय पारी खेली. अली ने 36 गेंद में 56 और मिचेल ने 34 गेंद में 63 रन बनाए. अंत में सीएसके 35 रनों से मैच में पीछे रह गई.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी