"आज बेस्ट फिनिशर को क्या हुआ", MS Dhoni के क्रीज पर रहते हुए CSK को मिली 35 रनों से हार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
"आज बेस्ट फिनिशर को क्या हुआ", MS Dhoni के क्रीज पर रहते हुए CSK को मिली 35 रनों से हार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के 59वें मुकबल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ, जिसमें टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गेंदबाजों के बाद सीएसके के बल्लेबाजों ने गुजरात के सामने घुटने टेक दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 233 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में चेन्नई 196 रन बनाने में सफल रही, जिसके चलते उसके हाथ शर्मनाक हार लगी। सीएसके  के मैच गँवा देने की वजह से फ़ैन्स का ग़ुस्सा भड़क गया और उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।

चेन्नई के हाथ लगी हार

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
  • गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन का इसमें अहम योगदान रहा। दोनों के बीच 200 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई।
  • शुभमन गिल के बल्ले से 51 गेंदों में 104 रन निकले, जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की बदौलत 103 रन जड़े।

डेरील मिचेल-मोईन अली का अर्धशतक भी नहीं बचा पाया CSK की लाज

  • जहां ये शुभमन गिल के आईपीएल करियर का चौथा शतक रहा, वहीं साई सुदर्शन ने अपनी पहली सेंचुरी बनाई। डेविड मिलर ने 16 रन और शाहरुख खान ने 2 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटकी।
  • मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, सिमरजित सिंह, रवींद्र जडेजा और डैरिल मिचेल को खाली हाथ पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही।
  • पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट खो दी। रचिन रवींद्र के रूप में सीएसके को पहले झटका लगा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा। यह दोनों बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके।

चेन्नई की हार का MS Dhoni पर फूटा गुस्सा

  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। डेरील मिचेल और मोईन अली की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 109 रन बनाए।
  • लेकिन 12.2 ओवर में मोहित शर्मा ने डेरील मिचल को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। कुछ ओवर बाद मोहित शर्मा ने मोईन अली (56) का शिकार किया।
  • शिवम दुबे 21 रन और रविंद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट हुए। अंत में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 11 गेंदों पर 26 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। इसके बावजूद चेन्नई 196 रन बना पाई और 35 रन से मुक़ाबला हार गई।
  • ऐसे में फ़ैन्स का ग़ुस्सा अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) पर फूटा। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई। इस बीच कुछ फ़ैन्स ने उनकी खिल्ली भी उड़ाई।

MS Dhoni को फ़ैन्स ने किया ट्रॉल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां