T20 World Cup 2024 से पहले टीम को तगड़ा झटका, हेडकोच ने अचानक दिया इस्तीफा
T20 World Cup 2024 से पहले टीम को तगड़ा झटका, हेडकोच ने अचानक दिया इस्तीफा

T20 World Cup 2024: 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार आईसीसी ने मेगा इवेंट का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को दिया है. भारतीय टीम भी विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. टीम का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है. इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पहली बार टी-20 विश्व कप में भाग लेंगे. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 से पहले टीम को तगड़ झटका लगा है.टीम के हेड कोच ने अचानक इस्तीफा सौंप दिया है.

T20 World Cup 2024 से पहले टीम को लगा झटका

  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले लंब समय से साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच पद की भूमिका संभालने वाले हिल्टन मोरेंग (Hilton Moreng) ने 11 साल के लंबे सफर के बाद इस्तीफा सौंप दिया है.
  • मोरेंग को साल 2013 में मूल रूप से साउथ अफ्रीका का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनकी कोचिंग में अफ्रीका महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उनकी कोचिंग में टीम ने 2 बार वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और दो बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

मेरे लिए सम्मान की बात- Hilton Moreng

  • हिल्टन मोरे ने एक बयान में अपने इस्तीफे को लेकर बात-चीत की. उन्होंने कहा
  • “इतने वर्षों में एथलीटों के ऐसे प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है.
  • मैं उन सभी खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के प्रति अपनी हार्दिक सराहना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
  • मैं आप सभी के साथ काम करने का अवसर पाने के लिए आभारी हूं. मैं इस पूरी यात्रा में उनके अटूट समर्थन के लिए दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसकों और मीडिया को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. आपका प्रोत्साहन प्रेरणा का निरंतर स्रोत रहा है.”

ऐसा रहा है करियर

  • हिल्टन मोरेंग साउथ अफ्रीका के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने 6 प्रथम श्रेणी मैच में 4.85 की औसत के साथ 34 रन बनाए हैं, जबकि 3 लिस्ट A मैच में 9.50 की औसत के साथ 19 रनों को अपने नाम किया है.
  • बतौर खिलाड़ी हिल्टन का करियर खराब रहा है. लेकिन एक कोच के रूप में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी