GT vs CSK Highlights: 31 चौके-25 छक्के, शुभमन-सुदर्शन ने चेन्नई एक्सप्रेस को पटरी से उतारा, धोनी भी नहीं बन सके सहारा, GT की एकतरफा जीत
GT vs CSK Highlights: 31 चौके-25 छक्के, शुभमन-सुदर्शन ने चेन्नई एक्सप्रेस को पटरी से उतारा, धोनी भी नहीं बन सके सहारा, GT की एकतरफा जीत

GT vs CSK Highlights: शुक्रवार 10 मई को आईपीएल 2024 का कारवां गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचा. जहां पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. जीटी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जीटी की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जमाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को खराब शुरुआत मिली और उसे मुकाबला गंवाना पड़ गया.

GT vs CSK Highlights: जीटी-231/3

1 से 6 ओवर|| जीटी- 58/0

  • साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने गुजरात को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर कमाल का प्रदर्शन किया और सीएसके की गेंदबाज़ी युनिट को धवस्त कर दिया.
  • पावर प्ले के बाद जीटी के लिए गिल ने 13 गेंद में 19 रनों की पारी खेल कर क्रीज पर बने रहे. जबकि साई सुदर्शन 23 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

GT vs CSK Highlights: 7 से 15 ओवर|| जीटी-190/0

  • 9.3 ओवर में जीटी ने 100 रनों की पार्टनरशिप को पूरा कर लिया. साई और गिल कमाल की बल्लेबाज़ी से सीएसके के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा.
  • 13.3 ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला. तुषार देशपांडे ने उनका कैच छोड़ दिया.
  • 14वें ओवर में गिल और साई सुदर्शन ने डेरिल मिचेल के ओवर में 19 रन जड़ दिए. गिल ने इस ओवर में तीन छक्का जड़ा.

15 से 20 ओवर||231/3

  • 17.2 ओवर में जीटी को पहला झटका लगा. तुषार देशपांडे ने साई सुदर्शन को आउट कर दिया. उन्होंने 51 गेंद में 103 रनों की दमदार पारी खेली.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार ने जीटी को दूसरा झटका दिया. उन्होंने गिल को आउट कर दिया. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए. ये उनका आईपीएल 2024 में पहला शतक था.
  • 20वें ओवर की आखिरीं गेद पर शाहरुख खान रन आउट हुए. उन्हें रचिन रविंद्र और सिमरजीत सिंह ने पवेलियन भेजा.

GT vs CSK Highlights: सीएसके-196/8

1 से 6 ओवर|| सीएसके- 43/3

  • पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रचिन रवींद्र सिंगल चुराने के प्रयास में डेविड मिलर द्वारा आउट हुए. उन्होंने 2 गेंद में 1 रन बनाए.
  • अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जारी है. उन्हें1.1 ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. संदीप वॉरियर ने उन्हें 1 रनों पर चलता किया.
  • उमेश यादव ने सीएसके को तीसरा झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में दिया. गायकवाड़ 3 गेंद में 0 रन बनाकर चलते बने.

7 से 15 ओवर|| सीएसके-143/5

  • मोहित शर्मा ने सीएसके को चौथा झटका दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल को आउट कर दिया. मिचेल ने शानदार 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली.
  • 14.2 ओवर में मोहित ने एक और बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने खतरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे मोईन अली को आउट किया. मोईन ने 36 गेंद में 56 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| सीएसके- 196/8

  • 16.4 ओवर में शिवम दुबे मोहित शर्मा का शिकार बने. उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए.
  • राशिद खान ने रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया. उन्होंने 10 गेंद में 18 रन बनाए और 17.3 ओवर में चलते बने
  • इसके बाद मिचेल सेंटनर भी इसी ओवर की पांचवी गेंद पर 2 गेंद में 0 रन बनाकर चलते बने.
  • एमएस धोनी और शार्दुल ठाकुर नाबाद रहे. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए, जबकि ठाकुर ने नाबाद 4 गेंद में 3 रन बनाए और चेन्नई को 35 रनों से मुकाबले में पीछे रहना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी