भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पदार्पण किया। लेकिन इस स्तर पर वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, जिसके चलते सिलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। दीपक हुड्डा को टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर वह वापसी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। इस बीच उन्होंने (Deepak Hooda) 24 गेदो पर 106 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
दीपक्क हुड्डा ने बनाए 24 गेंदों पर 106 रन
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ने में असफल रहे हों, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कई अहम पारियां खेली। इस बीच 29 वर्षीय बल्लेबाज ने वर्ष 2023 में अपने लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 14 दिसंबर 2023 को विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें दीपक हुड्डा के बल्ले ने बवाल मचा दिया।
टीम को जीत दिलाई अहम जीत
टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। अभिनव मनोहर और मनोज भंडागे के अर्धशतक के बूते टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 283 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जवाब में राजस्थान ने 43.4 ओवर में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया। इसमें अहम योगदान दीपक हुड्डा का रहा, जिन्होंने 140.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 128 गेंदों में उनके बल्ले से 180 रन निकले। इस दौरान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 106 रन 24 गेंदों पर बाउंड्री जड़कर बनाए। अपनी इस पारी में वह 19 चौके और पांच छक्के लगा पाए थे।
एक साल से नहीं मिली है टीम इंडिया में जगह
कर्नाटक को छह विकेट से धूल चटाकर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में हरियाणा के हाथों 30 रनों से हार झेलने के बाद राजस्थान चैंपियन बनने से चूक गई। इसी के साथ बताते हुए चले कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भारत के लिए 10 वनडे मैच में उन्होंने 153 रन बनाए और 3 विकेट झटकी। 21 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 368 रन और 6 रन दर्ज है।
यह भी पढ़ें: आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव, जसप्रीत बुमराह कप्तान, तो मोहम्मद शमी की वापसी पक्की!