दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी आक्रमक पारी के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन, वह साल लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. मगर, हुड्डा ने उम्मीदें नहीं छोड़ी है.
वह निरंतर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 12 शतक लगाए हैं. लेकिन, इस बीच उनकी पंजाब के खिलाफ खेली घई 293 रनों की पारी लाइमलाइट में आई है. इस दौरान दीपक हुड्डा ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी.
Deepak Hooda ने पंजाब के खिलाफ मचाया कोहराम
रणजी टॉफी में शानदार प्रदर्शन कर कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम इंडिया में बनाई है. ऐसे खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है. जबकि कई खिलाड़ियों को उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की आईकॉनिक यानी सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए याद किया जाता है. भी इस लिस्ट में शामिल होते हैं. उन्होंने साल 2016 में दिल्ली के मैदान पर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 या 20 नहीं बल्कि पूरे 25 चौके देखने को मिले, जबकि 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.
सिर्फ 7 रनों से तिहरा शतक जड़ने से चूके दीपक हुड्डा
बड़ौदा और पंजाब के बीच साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में एक मुकाबला खेला गया था. जहां दीपक हुड्डा (Deepak Hoodda) के नाम का तूफान आया था. टीम इंडिया के इस फिस्फोटक बल्लेबाज ने मैदान के चारों कोने में रन जमकर रन बटोरे थे. बता दें कि हुड्डा ने पंजाब के खिलाफ 598 मिनट बैटिंग की और अपनी टीम के लिए खूंटा गाड़कर 22 गज की पिच पर डते रहे. उस दौरान दीपक हुड्डा ने 354 गेंदों का सामना करते हुए 293 रनों की पारी खेली. हालांकि, हुड्डा 7 रनों से अपना तिहार शतक पूरा करने से चूक गए.
मैच रहा ड्रॉ, हुड्डा बने मैन ऑफ द मैच
मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. बता दें कि बड़ौदा की टीम में दोनों पारियों में 529 & 37/0 रन बनाए. जबकि पंजाब ने पहली पारी में 670 रन बनाए और दूसरी पारी में बैटिंग नहीं आ सकी. बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा. उसके बावजूज भी दोहरा शतक बनाने के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hoodda) को मैन ऑफ दे मैच चुना गया. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की अब की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से हैं.
यह भी पढ़े: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जय शाह ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान