2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जय शाह ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

टीम इंडिया का मनोबल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के बाद बढ़ा था। अब 2026 में एक बार फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है और इसके लिए कप्तान सूर्या के साथ उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा, इसके लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
T20 World Cup

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीती थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में थी। ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का घर वापसी पर भव्य स्वागत हुआ था। साल 2026 में होने वाले अगला टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका में होगा। 

भारतीय टीम के ऊपर एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का दवाब होगा। लेकिन इस बार जय शाह सदस्यीय युवा टीम को टूर्नामेंट में उतारेंगे क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम और किसके जिम्मे होगी उपकप्तानी, आइये डालते हैं उस पर एक नजर....

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक

2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

साल 2026 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में विश्व विजेता के तौर पर शामिल होगी और इस बार खिताब बचाने पर जोर रहेगा। साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में युवा टीम इंडिया मैदान पर होगी और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विश्व की जीत में सूर्यकुमार यादव के कैच को कोई अभी तक भूल नहीं पाया है। 

सूर्यकुमार यादव करेंगें कप्तानी

T20 World Cup

साल 2026 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना एक चुनौती होगा। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं औुनके कार्यकाल में युवा टीम ने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2024 में टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है और बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक हर खिलाड़ी टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से सीरीज हराई है। 

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका में होने वाले साल 2026 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी, ये बात तो तय है। उनके साथ-साथ यशस्वी जयसवाल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया…

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी में चमक गया हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा दुश्मन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खेली 159 रन की तूफानी पारी

T20 World Cup 2026 jay shah Suryakumar Yadav team india