Deepak Hooda रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार मैच जिताऊ पारियां खेली है. वहीं उनकी सबसे यादगार पारियों में एक पारी साल 2016 में उनके बल्ले से आई थी. रणजी ट्रॉफी में दीपक हुड्डा बडौदा की ओर खेल रहे थे. उनके सामने पंजाब की टीम थी. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए.
उस दौरान दीपक ने 598 मिनट बैटिंग की जो काफी मायने रखती है. इससे खिलाड़ी के टेम्परामेंट का पता लगता है कि खिलाड़ी कितनी लंबी पारी खेल सकता है. वहीं हुड्डा ने भी 354 गेंदों का सामने करते नाबाद 293 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 25 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले.
IPL 2025 से पहले जबरदस्त फॉर्म में है हुड्डा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा है, लेकिन, उससे पहले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) कमाल की फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बरस रहा है. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 65 और हैदराबाद के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान दोनों टीमो के विरूद्ध 1-1 विकेट में भी सफल रहे.