पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. उससे पहले पीसीबी (PCB) और बीसीसीआई (BCCI) आमने-सामने हैं. दोनों क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी बातों को लेकर अड़े हुए हैं. पाकिस्तान की मांग है कि भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड पर नहीं बल्कि पाकिस्तान में ही खेले. मगर, बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय क्रिकेटर्स को पाकिस्तान में भेजने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच पाकिस्तान को और एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, भारत के बाद इस देश ने भी अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने पर रोक लगा दी है.
PCB को तगड़ा झटका
पाकिस्तान (PCB) चौतरफा घिरता हुआ नजर आ रहा है. उनकी समस्या कम होने की वजाए बढ़ती ही चली जा रही है. जी हा, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयार नजर आ रहा है. द टेलीग्राम की रिपोर्ट की माने तो इंग्लैंड पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में इंग्लिश खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के केवल IPL में हिस्सा लेने की छूट दी जाएगी.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की योजना से पाकिस्तान के बहुत बड़ी ठेस पहुंच सकती है. क्योंकि, पीसएल में पहले से ही कोई करंट खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं. जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता में काफी कमी देखने को मिलती है. बड़े और नामचिन खिलाड़ियों को वहां उनकी मंशा के मुताबिक पैसा नहीं मिल पाता है.
जिसकी वजह से अधिकांश रिटायर खिलाड़ी पीएसल में खेलते हुए दिखाई पड़ते हैं. वहीं इंग्लिश खिलाड़ी PSL में हिस्सा लेते हैं. अगर ECB अपने खिलाड़ियों पर रोक लगा देते और NOC जारी नहीं करता है तो उनका यह फैसला पाकिस्तान (PCB) के लिए दोधारी तलवार का काम कर सकता है.