जनवरी में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार, संजू-खलील की एंट्री, तो कुलदीप यादव बाहर

Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में होने वाली वनडे सीरीज से कुलदीप यादव बाहर हो सकते हैं। उनके साथ भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ind vs eng

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम (Team India) इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। इस दौरे के खत्म होने के कुछ ही समय बाद टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच ये भिड़ंत जनवरी-फरवरी में देखने को मिलेगी।

वनडे सीरीज दोनों ही देशों के लिए अहम होगी क्योंकि इस सीरीज के खत्म होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो जाएगी। चलिए आपको बताते हैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः इस गेंदबाज ने बर्बाद किये LSG के 9 करोड़, घरेलू टी20 में ही खुल गई पोल, सिर्फ इतने ओवर में ही लुटा दिया आधा दर्जन रन

इन स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी 

india ODI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए स्टार खिलाड़ियों की वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने की पूरी संभावना है। इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

संजू सैमसन और खलील अहमद को मिल सकता है मौका

इंगलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की एंट्री हो सकती है। संजू सैमसन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन ने लगातार 2 शतक जड़े थे। जिसके चलते उन्हें ऋषभ पंत के साथ बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद की भी वनडे टीम में वापसी हो सकती है।

Kuldeep Yadav को बैठना पड़ सकता है बाहर

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। वह फिलहाल इस समय ग्रोइंग इंजरी से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही कुलदीप को दिक्कत में देखा गया था। 9 नवंबर को वह वह इलाज कराने जर्मनी भी गए थे। उनकी वापसी पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है। कुलदीप (Kuldeep Yadav) की जगह रवि बिश्नोई को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

यहां देखें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, संजू सैमसन।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर होंगे स्क्वाड में शामिल, इन 15 खिलाड़ियों की जगह है पक्की

team india kuldeep yadav Ind vs Eng