आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव, जसप्रीत बुमराह कप्तान, तो मोहम्मद शमी की वापसी पक्की!

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आखिरी बचे तीन टेस्ट में फिर से कप्तान बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Jasprit Bumrah ,  team india, Border Gavaskar Trophy 2024

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप रहा। हार के बाद भारत WTC पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने की तस्वीर थोड़ी धूमिल हो गई है। अब मेहमान टीम तीनों मैच जरूर जीतना चाहेगी, ताकि वह फाइनल में पहुंच सके। ऐसे में जीत के लिए भारतीय टीम की ओर से बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। खासकर कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही और क्या बड़े बदलाव होंगे इसके बारे में भी जानेंगे इस रिपोर्ट में?

Jasprit Bumrah अचानक बीच सीरीज में बन सकते हैं कप्तान

 jasprit bumrah ,  team india ,  ind vs aus

मालूम हो कि पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। भारत ने वह मैच भी जीता था। पहले मैच में रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बुमराह ने कप्तान के तौर पर अच्छे फैसले लिए और भारत को मैच जिताया था। लेकिन दूसरे मैच में रोहित की वापसी के साथ ही कमान उनके हाथों में सौंप दी गई और प्लेइंग इलेवन में भी 3 बड़े बदलाव किये गए थे। जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से हार गया और खुद कप्तान हिटमैन भी बुरी तरह फ्लॉप रहे।

मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका!

इतने खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) को आखिरी तीन मैचों के लिए फिर से कप्तान बना सकती है, ताकि बाकी बचे हुए बाकी मुकाबलों में जीत दर्ज कर सके। कप्तानी के अलावा भारत के स्क्वाड में भी बदलाव हो सकते हैं। अनफिट होने की वजह से टीम में नहीं चुने गए मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है।

खुद रोहित शर्मा ने भी एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके लिए टीम के दरवाजे खुले हुए हैं वो कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे में खबर ये भी है कि जैसे ही शमी को एनसीए क्लीयरेंस मेडिकल सर्टिफिकेट मिलेगा, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। 

शमी के लिए एनसीए से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलना जरूरी

गौरतलब है कि बीसीसीआई की नजर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर है। बोर्ड ने तेज गेंदबाज की फिटनेस जांचने के लिए घरेलू क्रिकेट मैच में खेलने के लिए कहा था ताकि वह अपनी फिटनेस साबित कर सकें। उन्होंने वो मैच खेले और अच्छी गेंदबाजी की थी। साथ ही फील्डिंग भी बढ़िया दिखाई, जिससे साफ है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हैं। उन्हें बस एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना है। अगर उन्हें एनसीए से हरी झंडी मिल जाती है तो भारत की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। क्योंकि शमी को ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का अनुभव है। साथ ही वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,4,4,4,4..., सहवाग जैसा ही निकला उनका बेटा, घरेलू क्रिकेट में पिता का नाम किया रौशन, खेली 297 रन की ऐतिहासिक पारी

Rohit Sharma team india Border Gavaskar Trophy 2024 jasprit bumrah ind vs aus