DC vs RR: जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम, ये खिलाड़ी ले सकता है बेन स्टोक्स की जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC

आईपीएल 2021 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में एक ओर दिल्ली की टीम पिछले मैच में चेन्नई को धूल चटाकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान की टीम पंजाब के हाथों मिली बेहद नजदीकी शिकस्त के बाद मैदान पर उतरने को तैयार हैं। तो आइए इस मैच से पहले आपको दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम बताते हैं।

पिछले मैचों में क्या रहा परिणाम

DC

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी व बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया था। उस मैच में DC के ओपनिंग बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली। हालांकि टीम ने अच्छी गेंदबाजी की थी, मगर पंजाब ने 221 रन बोर्ड पर लगाए थे।

मगर इस टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम के कप्तान संजू सैमसन लय में हैं और उन्होंने पहले मैच में शतकीय पारी खेली है। मगर दूसरी ओर टीम के लिए बुरी खबर है कि बेन स्टोक्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इतने बडे़ खिलाड़ी का बैकअप ढूंढना भी राजस्थान के लिए आसान नहीं होने वाला है।

क्या हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी?

DC पिछले मैच की विनिंग ओपनिंग जोड़ी को 100 % बरकरार रखना चाहेगी। शिखर धवन ने पिछले मैच में 85 वहीं पृथ्वी शॉ ने 72 रनों की पारी खेली थी। इसलिए दिल्ली की तरफ से शिखर धवन-पृथ्वी शॉ पारी खोलने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

वहीं उनकी विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में मनन वोहरा और बेन स्टोक्स ने ओपनिंग की थी। जिसमें स्टोक्स अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में अब पारी खोलने के लिए टीम मैनेजमेंट जोस बटलर को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है और उनका साथ देने के लिए मनन वोहरा मैदान पर आ सकते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

DC

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अजिंक्य रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम करन, अमित मिश्रा, आवेश खान।

राजस्थान रॉयल्स: मनन वोहरा, संजू सैमसन, जोस बटलर, डेविड मिलर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021