चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए 54.95 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऋतुराज गायकवाड और एमएस धोनी के अलावा ड्वेन कॉनवे, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन जैसे धुरंधर खिलाड़ी सीएसके की पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं। इस बीच हम आपको CSK के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे सीजन बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
इन दो बल्लेबाजों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना है मुश्किल
टीम में धाकड़ सलामी बल्लेबाजों की मौजूदगी की वजह से 20 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज शेख राशिद के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा। प्रभावशाली क्रिकेट करियर होने की वजह से सीएसके ने उन्हें बैकअप प्लेयर के रूप में टीम में जगह दी है। न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र आईपीएल 2025 में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते चेन्नई ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हालांकि, फिर नीलामी में 4 करोड़ रुपए देकर उन्हें वापिस खरीदा।
इस विकेटकीपर का कटेगा पत्ता
एमएस धोनी की मौजूदगी में युवा विकेटकीपर वंश बेदी को भी पूरा आईपीएल सीजन बेंच पर बैठकर गुजारना पड़ सकता है। उनके पास घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास अनुभव नहीं है। इस सूची में भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा का भी नाम शामिल है। पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधत्व करते हुए वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। आंद्रे सिद्धार्थ और विजय शंकर को भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बाहर कर सकते हैं. इसके अलावा बात की जाए गेंदबाजों की तो रामकृष्ण घोष, कमलेश नगरकोटी, श्रेयस गोपाल और गुरजापनीत सिंह को ड्रॉप किया जा सकता है।
CSK की IPL 2025 के बेंच खिलाड़ियों की प्लेइंग XI: शेख रशीद, रचिन रवीन्द्र, आंद्रे सिद्धार्थ, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, वंश बेदी, अंशुल काम्बोज, रामकृष्ण घोष, कमलेश नगरकोटी, श्रेयस गोपाल, गुरजापनीत सिंह
IPL 2025 के लिए CSK की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़), नूर अहमद (10 करोड़), रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़), खलील अहमद (4.80 करोड़), रचिन रवींद्र (4 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़), अंशुल कंबोज (3.40 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), सैम कुरेन (2.40 करोड़), गुरजापनीत सिंह (2.20 करोड़), नाथन एलिस (2 करोड़), दीपक हुडा (1.70 करोड़), जेमी ओवरटन (1.50 करोड़), वंश बेदी ( 55 लाख), मुकेश चौधरी (30 लाख), श्रेयस गोपाल (30 लाख), रामकृष्ण घोष (30 लाख), कमलेश नागरकोटी (30 लाख), आंद्रे सिद्धार्थ (30 लाख), शेख रशीद (30 लाख)
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: आयुष बड़ोनी और नितीश राणा में भड़की आग, मैदान पर ही हुआ हाहाकार, हाथापाई देख लड़ाई में घुसे अंपायर