VIDEO: आयुष बड़ोनी और नितीश राणा में भड़की आग, मैदान पर ही हुआ हाहाकार, हाथापाई देख लड़ाई में घुसे अंपायर

दिल्ली के कप्तान आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) के बीच लाइव मैच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया अंपायर को एंट्री लेनी पड़ी. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
VIDEO: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आयुष बडोनी और नितीश राणा के बीच हुई हाथापाई, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव 

VIDEO: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ayush Badoni और नितीश राणा के बीच हुई हाथापाई, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव 

Ayush Badoni: भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्रॉफी खेली जा रही है जो लंबे समय के बाद अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है. 13 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होगी. दिल्ली की टीम  क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया.

बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) के बीच लाइव मैच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बीच-बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?  

Ayush Badoni और नीतीश राणा के बीच हुई नोंकझोंक

Ayush Badoni और नीतीश राणा के बीच हुई नोकझोंक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबले दिल्ली और यूपी (Delhi vs Uttar Pradesh, Quarter Final 2) के बीच बुधवार को बेंगलुरू में खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 193 बनाए, जबाव में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रनों पर ढेर गई और दिल्ली 19 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

वहीं इस मैच आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) से जुड़ा वीडियो सोसल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें दोनों खिलाड़ी लाइव  मैच में एक दूसरे लड़ने के लिए उतारू दिख रहे हैं. मामला इतना गरमा गया कि नीतीश राणा को गुस्से में बडोनी की और बढ़ते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों के बीच जुबानी जंग हुई.

बिगड़ते हालात पर अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव 

आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) दोनों अच्छे दोस्त हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी दिल्ली के लिए चुके हैं. लेकिन, नीताश राणा  इस समय उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन, खेल मर्यादाओं का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि खेल भावनाए आहात नहीं होनी चाहिए.

राणा और बड़ोनी के बीच हुई लड़ाई अच्छे संकेत नहीं है. इससे खेल के मैदान से एक नकारात्मक मैसेज जाता है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे खिलाफ हाथापाई करने के लिए उतारू दिखे. लेकिन, मामल को शांत कराने के लिए मैदान पर अंपायर को आना पड़ा. तब कहीं जाकर यह मामला शांत हुआ. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी

nitish rana ayush badoni Syed Mushtaq Ali Trophy