New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/12/zQ2Qim4g1a9lq66slJd2.png)
VIDEO: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ayush Badoni और नितीश राणा के बीच हुई हाथापाई, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
VIDEO: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ayush Badoni और नितीश राणा के बीच हुई हाथापाई, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव
Ayush Badoni: भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्रॉफी खेली जा रही है जो लंबे समय के बाद अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है. 13 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होगी. दिल्ली की टीम क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया.
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) के बीच लाइव मैच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बीच-बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबले दिल्ली और यूपी (Delhi vs Uttar Pradesh, Quarter Final 2) के बीच बुधवार को बेंगलुरू में खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 193 बनाए, जबाव में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रनों पर ढेर गई और दिल्ली 19 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.
वहीं इस मैच आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) से जुड़ा वीडियो सोसल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें दोनों खिलाड़ी लाइव मैच में एक दूसरे लड़ने के लिए उतारू दिख रहे हैं. मामला इतना गरमा गया कि नीतीश राणा को गुस्से में बडोनी की और बढ़ते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों के बीच जुबानी जंग हुई.
आयुष बड़ोनी (Ayush Badoni) और नीताश राणा (Nitish Rana) दोनों अच्छे दोस्त हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी दिल्ली के लिए चुके हैं. लेकिन, नीताश राणा इस समय उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन, खेल मर्यादाओं का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि खेल भावनाए आहात नहीं होनी चाहिए.
राणा और बड़ोनी के बीच हुई लड़ाई अच्छे संकेत नहीं है. इससे खेल के मैदान से एक नकारात्मक मैसेज जाता है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे खिलाफ हाथापाई करने के लिए उतारू दिखे. लेकिन, मामल को शांत कराने के लिए मैदान पर अंपायर को आना पड़ा. तब कहीं जाकर यह मामला शांत हुआ.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Heated Moment between Nitish Rana and Ayush Badoni in SMAT 20 Match. pic.twitter.com/4G6u9xUKKx
— CricVik (@VikasYadav66200) December 11, 2024
यह भी पढ़े: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी