Team India: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कई टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का करियर टिका है. सीरीज हारने पर एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते है. जबकि कई उम्रदराज और खराब फिटनेस जूझ रहे खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी दौरा साबित हो सकता है. हम आपको इस लेख में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो BGT का हिस्सा है. इस दौरे के बाद कभी भारतीय जर्सी में खेलते नहीं नजर नहीं आएंगे या यूं कहें कि 7 जनवरी इन खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित होगा. आइए जानते हैं उस प्लेयर्स के बारे में...
1. रविचंद्रन अश्विन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को चुना गया है. अन्ना अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. वह 38 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है. लेकिन, उनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. पर्थ में खेले गए मैच में उन्हें बेंच गर्म करते हुए देखा गया, जबकि एडिलेड में उन्होंने साधारण प्रदर्शन किया जिसकी वजह से तीसरे टेस्ट में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. इस दौरे के बाद शायद ही उन्हें बोर्ड किसी द्विपक्षीय सीरीज में शामिल करने का जोखिम उठाए. क्योंकि, सफेद बॉल क्रिकेट में उनके लिए पहले से ही दरवाजे बंद हो चुके हैं, अगर, अश्विन संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.2. रविंद्र जडेजा
3. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा नाम काफी महत्वपूर्ण है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा है. इन दिनों वह अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उनकी बॉली लैंग्वेज से लग रहा है कि हार मान चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. आउट होने के बाद डगआउट में बैठ जाते हैं. इससे पहले कभी इतने निराश हिटमैन को नहीं देखा था.
उनकी क्रिकेट पर एज फैक्टर अब झलकने लगा है. बढ़ती उम्र के चलते उनके खेल में भारती गिरावट देखने को मिली है.ऑस्ट्रेलिया तो छोड़ ही दीजिए भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की माने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित टी20 के बाद टेस्ट को भी अलविदा कह सकते हैं.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।